वीकेंड पर NTPC Green पर आया बड़ा अपडेट, UPPCL से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
NTPC Green Energy Ltd Order: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यएबल एनर्जी लिमिटेड को वीकेंड में बड़ा ऑर्डर मिला है. जानिए डीटेल्स.
NTPC Green Energy Ltd Order: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी,एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफलता हासिल की है. शनिवार को कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.
NTPC Green Energy Ltd Order: यूपीपीसीएल से लेटर ऑफ अवार्ड का इंतजार
NTPC Green Energy Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह टेंडर, जिसका उद्देश्य "टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत भारत में 2000 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सौर पीवी पावर प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए सोलर एनर्ज डेवलपर्स का चयन" करना था, 3 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. एनटीपीसी आरईएल ने 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटा के प्रभावशाली टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल की. यूपीपीसीएल से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है.
NTPC Green Energy Ltd Order: अक्टूबर में आया था IPO, 3.33 फीसदी का दिया था लिस्टिंग गेन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO अक्टूबर में आया था.बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर इसने 3.24 प्रतिशत चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की बाद में कंपनी का शेयर 12.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइज तय किया गया था.
NTPC Green Energy Ltd Order: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान NTPC Green का शेयर BSE पर 0.35% या 0.45 अंकों की तेजी के साथ 128.35 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.12 % या 0.15 अंकों की बढ़त के साथ 128.10 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर आईपीओ के बाद 5.30% तक चढ़ गया है. हालांकि, साल के पहले तीन दिन में शेयर 0.86% तक टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 155.35 और वीक लो 111.50 रुपए है. NTPC Green का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है.
04:24 PM IST