Golden Globe Awards 2025 की चेक करें पूरी लिस्ट, ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ पुरस्कार से चूकी
Golden Globe Awards List: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 की घोषणा हो गई है. पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से चूक गई है.
Golden Globe Awards List: पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’ से ‘गोल्डन ग्लोब पुरस्कार’ चूक गई. कपाड़िया को रविवार को अमेरिका में प्रसारित हुए इस पुरस्कार समारोह में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में भी नोमिनेट किया गया था. सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी में ‘द गर्ल विद द नीडल’ (पोलैंड), ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ (जर्मनी) और ‘वर्मीग्लियो’ (इटली) भी नोमिनेटेड थीं.
Golden Globe Awards List: ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने जीता था ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार
‘एमिलिया पेरेज’ मेक्सिको की चार ऐसी महिलाओं की कहानी है जो अपनी खुशी की तलाश में होती हैं. फिल्म की अभिनेत्री जो सलदाना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार मिला. कपाड़िया की फिल्म मुंबई में रहने वाली दो मलयाली नर्स और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. पिछले साल मई में कान में इस फिल्म ने ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म थी.
फिल्म
- बेस्ट फिल्म (ड्रामा): द ब्रुटलिस्ट (The Brutalist)
- बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी):एमिलिया पेरेज (Emilia Pérez)
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म:फ्लो (Flow) और विक्ड (Wicked)
- बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म: एमिलिया पेरेज़ (Emilia Pérez)
- बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा):फर्नांडा टोरेस, फिल्म "आई एम स्टिल हियर" (I'm Still Here) के लिए
- बेस्ट एक्टर (ड्रामा): एड्रियन ब्रॉडी, फिल्म "द ब्रुटलिस्ट" (The Brutalist) के लिए
- बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): डेमी मूर, फिल्म "द सब्सटेंस" (The Substance) के लिए
- बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): सेबेस्टियन स्टेन, फिल्म "ए डिफरेंट मैन" (A Different Man) के लिए
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:ज़ो सलदाना, फिल्म "एमिलिया पेरेज़" (Emilia Pérez) के लिए
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: किरन कल्किन, फिल्म "अ रियल पेन" (A Real Pain) के लिए
- बेस्ट डायरेक्टर: ब्रैडी कॉर्बेट, फिल्म "द ब्रुटलिस्ट" (The Brutalist) के लिए
- बेस्ट स्क्रीनप्ले:पीटर स्ट्रॉघन, फिल्म "कॉनक्लेव" (Conclave) के लिए
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर:ट्रेंट रेज़नर और एटिकस रॉस, फिल्म "चैलेंजर्स" (Challengers) के लिए
- बेस्ट ओरिजिनल गाना: एल माल" (El Mal), फिल्म "एमिलिया पेरेज़" (Emilia Pérez) से, संगीत और बोल: क्लेमेंट डुकोल, केमिली और जैक्स ऑडियार्ड
टेलीविजन
- बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा):शोगुन (Shōgun)
- बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल या कॉमेडी): हैक्स (Hacks)
- बेस्ट टीवी लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी: बेबी रेनडियर (Baby Reindeer)
- बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी ड्रामा): अन्ना सवाई, "शोगुन" (Shōgun) के लिए
- बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा): हिरोयुकी सनाडा, "शोगुन" (Shōgun) के लिए
- बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी म्यूजिकल या कॉमेडी): जीन स्मार्ट, "हैक्स" (Hacks) के लिए
- बेस्ट एक्टर (टीवी म्यूजिकल या कॉमेडी): जेरेमी एलन व्हाइट, "द बियर" (The Bear) के लिए
- बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी): जोडी फॉस्टर, "ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री" (True Detective: Night Country) के लिए
- बेस्ट एक्टर (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी): कॉलिन फैरेल, "द पेंगुइन" (The Penguin) के लिए
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविजन): जेसिका गनिंग, "बेबी रेनडियर" (Baby Reindeer) के लिए
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविजन): तदानोबू असानो, "शोगुन" (Shōgun) के लिए
- बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडी (टेलीविजन): अली वोंग, "सिंगल लेडी" (Single Lady) के लिए
04:52 PM IST