इन रेलवे स्टेशनों ने एक दिन में रेलवे की तिजोरी में भरे 6.32 लाख रुपए, 135 गाड़ियों के 1195 यात्रियों से हुई वसूली
मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल में रेलवे ने चेकिंग अभियान चलाया है. इस चेकिंग अभियान में एक दिन में यात्रियों से 6.32 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई.
मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल में चलाए गए चेकिंग अभियान में मंगलवार को एक दिन में 1,195 बेटिकट और अनियमित टिकट से यात्रा करते यात्रियों को पकड़ा गया. इन यात्रियों से 6.32 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई.पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टाफ की निगरानी में चलाए गए अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके.
नौ रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया विशेष अभियान
रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार को मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में 1,195 यात्री पकड़े गए. बताया गया है कि सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर एक साथ सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक वाणिज्य विभाग के 10 पर्यवेक्षक, 107 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.
135 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की हुई जांच
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों पर आने-जाने वाली 135 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 566 यात्री पकड़े गए, जिनसे 3,32,555 रुपये बतौर किराया या जुर्माना वसूला गया. अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 600 यात्रियों को पकड़ा गया, इनसे 2,94,025 रुपये बतौर जुर्माना या किराया वसूल किया गया.
1,195 मामलों में 6.32 लाख रुपए का प्राप्त हुआ राजस्व
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे एवं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 29 यात्री पाए गए, जिनसे 6,400 रुपये वसूले गए. इस प्रकार सभी नौ स्टेशनों पर एक साथ चले टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 1,195 मामलों से कुल 6,32,980 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
10:57 PM IST