PM के प्रधान सचिव ने दलहन, तिलहन का आयात घटाने का दिया सुझाव, कहा- हाइब्रिड तकनीक को तेजी से अपनाएं किसान
Pulses, Oilseeds Import: पी के मिश्रा ने भारत को दलहन (Pulses) और तिलहन (Oilseeds) में हाइब्रिड तकनीक अपनाने में तेजी लानी चाहिए ताकि उत्पादन में कमी की स्थिति को दूर किया जा सके.
Pulses, Oilseeds Import: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने भारत को दलहन (Pulses) और तिलहन (Oilseeds) में हाइब्रिड तकनीक अपनाने में तेजी लानी चाहिए ताकि उत्पादन में कमी की स्थिति को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि साथ ही इन उन्नत कृषि पद्धतियों को लागू करने में किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों को भी स्वीकार किया जाना चाहिए. मिश्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आशाजनक परिणाम दिखाने के बावजूद, हाइब्रिड किस्में, विशेष रूप से अरहर (Tur Dal) जैसी फसलों में, किसानों के बीच व्यापक रूप से अपनाई नहीं जा सकी हैं.
ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (TAAS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, अबतक हमने इन दो फसलों पर जितना ध्यान दिया है उससे कहीं अधिक इनपर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हालांकि बाजार में कुछ हाइब्रिड सरसों के बीज उपलब्ध हैं, लेकिन खुले परागण वाली किस्मों की तुलना में उनके प्रदर्शन की आगे जांच की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: पीएम किसान योजना का फायदा चाहिए तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट, वरना नहीं मिलेगा पैसा
हाइब्रिड बीजों को बचाकर रखें किसान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाइब्रिड फसलों के लिए एक जरूरी वार्षिक बीज खरीद संबंधी दिक्कतों के बारे में बताते हुए मिश्रा ने किसानों को हाइब्रिड बीजों को बचाकर रखने को कहा. उन्होंने दोबारा इस्तेमाल की मंजूरी देने वाली टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए चल रहे वैश्विक शोध प्रयासों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इससे बीजों की (बार-बार खरीद की) लागत को बचाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, हाइब्रिड तकनीक ने कई क्रॉस-परागण वाली, कम मात्रा वाली और उच्च मूल्य वाली खेत की और बागवानी फसलों में उल्लेखनीय श्रेष्ठता दिखाई है. उन्होंने कहा, हालांकि, मक्का (Maize), बाजरा (Bajara) और कपास (Cotton) को छोड़कर खेत की फसलों में, हाइब्रिड ने बड़े क्षेत्रों पर कब्जा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- पाला पड़ने से फसलों में नुकसान की संभावना, किसान अपनाएं सुरक्षा के ये उपाय
सब्जी उत्पादन में हाइब्रिड बीज की सफलता
भारत की सब्जी उत्पादन की सफलता की कहानी हाइब्रिड तकनीक की क्षमता को रेखांकित करती है. अधिकारी ने इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से हाइब्रिड किस्म को अपनाने को दिया. उन्होंने हाइब्रिड उपज क्षमता में सुधार के लिए केंद्रित अनुसंधान की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा, जब तक हाइब्रिड सर्वोत्तम प्रबंधन स्थितियों और उच्च लाभ पर सर्वोत्तम शुद्ध वंश की किस्मों के साथ सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा नहीं करते, तब तक खेती के रकबे का विस्तार नहीं होगा. अनुसंधान प्राथमिकताओं में अब ऐसे हाइब्रिड किस्मों को विकसित करना शामिल है जो उत्पादकता, पोषण और तनाव प्रतिरोध में स्पष्ट लाभ प्रदान करते हैं और साथ ही किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभप्रद भी हैं.
सरकार ने जीन संपादन प्रौद्योगिकी के लिए दिशानिर्देश पेश किए हैं, जो संभावित रूप से फसल सुधार में तेजी ला सकते हैं. मिश्रा ने कार्यान्वयन चुनौतियों को दूर करने के लिए मजबूत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) की जरूरत पर जोर दिया. अधिकारी ने कहा कि भारत की दाल आयात पर निर्भरता को कम करने की दिशा में काम करते हुए किसानों की जरूरतों के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रासंगिक बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Rythu Bharosa Scheme: किसानों को नए साल का तोहफा, हर साल ₹12,000 देगी सरकार, इस दिन शुरू होगी योजना
टीएएएस के अध्यक्ष आर एस परोडा ने आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों पर स्पष्ट नीति और बीज उद्योग के लिए टैक्स छूट जैसे प्रोत्साहनों का आह्वान किया. 10 जनवरी को समाप्त हो रहे तीन दिन के कार्यक्रम में आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक, भारतीय बीज उद्योग महासंघ के अध्यक्ष अजय राणा, आईसीआरआईएसएटी के महानिदेशक स्टैनफोर्ड ब्लेड सहित अन्य लोग मौजूद थे.
08:14 PM IST