क्या है Pig Butchering Scam? बेरोजगार, महिलाएं और स्टूडेंट्स हैं इनके टारगेट, इतनी आसानी दे देते हैं झांसा
Pig Butchering Scam: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने हालिया रिपोर्ट में बताया कि ये ‘पिग बुचरिंग स्कैम’ ज्यादातर बेरोजगार युवाओं, गृहणियों और छात्रों को निशाना बनाता है, जिसके कारण वे अपनी मेहनत से बचाई जमा-पूंजी गंवा देते हैं.
Pig Butchering Scam: ऑनलाइन दुनिया में धोखाधड़ी के नए-नए तरीके उभरते रहते हैं. ऐसा ही एक नया तरीका - "Pig Butchering Scam" है, जिसने लोगों को परेशान कर रखा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने हालिया रिपोर्ट में बताया कि ये ‘पिग बुचरिंग स्कैम’ ज्यादातर बेरोजगार युवाओं, गृहणियों और छात्रों को निशाना बनाता है, जिसके कारण वे अपनी मेहनत से बचाई जमा-पूंजी गंवा देते हैं. आइए जानते हैं कि ये Pig Butchering Scam क्या है और कैसे ये लोगों को अपना शिकार बनाती है.
क्या होता है Pig Butchering Scam?
"Pig Butchering Scam" का शाब्दिक मतलब होता है "सूअर को काटने का घोटाला." जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि जैसे कि सूअर को काटने के पहले उसे खिला कर मोटा किया जाता है, वैसे ही इस घोटाले में स्कैमर्स किसी व्यक्ति को लूटने के पहले उसे पूरे विश्वास और लालच से भर देते हैं, जिसके बाद एक झटके में उसे लूट लिया जाता है.
यह घोटाला आमतौर पर रोमांस स्कैम, क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले, या फेक ऑनलाइन बिजनेस ऑफर के रूप में सामने आता है.
कैसे काम करता है Pig Butchering स्कैम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1: भरोसा बनाना
स्कैमर सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स, या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर टारगेट को संपर्क करते हैं. वे दोस्ती या रोमांस का दिखावा करते हैं.
2: भावनात्मक जाल
धीरे-धीरे बातचीत को व्यक्तिगत बनाकर भरोसा जीतते हैं. वे अपनी प्रोफाइल को असली दिखाने के लिए फेक फोटोज और स्टोरीज़ का इस्तेमाल करते हैं.
3: निवेश की सलाह
एक बार भरोसा बनने के बाद, वे किसी "अद्भुत निवेश योजना" का सुझाव देते हैं. अक्सर इसमें क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग या किसी तेजी से मुनाफा देने वाले बिजनेस का जिक्र होता है.
4: पैसा हड़पना
जब टारगेट बड़ी रकम निवेश करता है, तो स्कैमर संपर्क तोड़ देते हैं और पैसे के साथ गायब हो जाते हैं.
कैसे होती है Pig Butchering Scam की पहचान
अचानक दोस्ती या रोमांस का प्रस्ताव: यदि कोई अजनबी अचानक आपसे घुलने-मिलने की कोशिश करता है.
आकर्षक निवेश योजनाएं: अगर कोई गारंटी के साथ हाई रिटर्न का वादा करे.
फेक वेबसाइट्स और ऐप्स: स्कैमर अक्सर फेक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं जो असली लगते हैं.
जल्दी पैसा लगाने का दबाव: यदि कोई आपको तुरंत निर्णय लेने के लिए कहे.
कैसे बचें इस घोटाले से?
सावधानी से भरोसा करें: किसी अजनबी की बातों पर तुरंत भरोसा न करें.
क्रिप्टोकरेंसी में सोच-समझकर निवेश करें: बिना रिसर्च किए पैसे न लगाएं.
व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: अपनी बैंकिंग डिटेल्स या पहचान से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखें.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क रहें: किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले उसकी जांच करें.
12:18 PM IST