2 साल में 18x रिटर्न, Q3 में 252% बढ़ा मुनाफा; Power Stock के लिए जानें नया टारगेट
Transformers and Rectifiers ने तीसरी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया. मुनाफे में 252% का ग्रोथ दर् किया गया. इस स्टॉक ने 2 साल में 18 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. रिजल्ट के बाद शेयर ने नया लाइफ हाई बनाया फिर आज 5% का लोअर सर्किट लग गया है.
Transformers and Rectifiers Share Price Target.
Transformers and Rectifiers Share Price Target.
Transformers and Rectifiers Share Price Target: रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पावर सेक्टर की कंपनी ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स ने 8 जनवरी यानी बुधवार को Q3 का रिजल्ट जारी किया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 134%% और प्रॉफिट में 252% का ग्रोथ दर्ज किया गया. कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में 18 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. फिलहाल यह शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 1185 रुपए पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि कल जब रिजल्ट आया था उसके बाद शेयर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था और यह 1300 रुपए के नए लाइफ हाई पर पहुंच गया था.
Transformers and Rectifiers Q3 Results
ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स एक मल्टीबैगर है ऐसे में इसके रिजल्ट के बारे में पहले विस्तार से जानते हैं. कंसोलिडेटेड आधार पर Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 51% उछाल के साथ 559.36 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग इनकम 134% उछाल के साथ 93.76 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 10.81% से बढ़कर 16.50% रहा. नेट प्रॉफिट 252% उछाल के साथ 55.52 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 4.25% से बढ़कर 9.77% रहा. FY25 के 9 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो सालाना आधार पर रेवेन्यू में 72%, EBITDA में 232% और नेट प्रॉफिट में 2126% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग मार्जिन 8.46% से बढ़कर 16.16% पर पहुंच गया है.
Transformers and Rectifiers Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Transformers and Rectifiers के शेयर में BUY की रेटिंग को मेंटेन रखा है और रिजल्ट के बाद टारगेट प्राइस को 980 रुपए से बढ़ाकर 1450 रुपए कर दिया है. यह रिवीजन 47% से ज्यादा का है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन दमदार है. गाइडेंस मजबूत है. हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर की जबरदस्त डिमांड बने रहने की उम्मीद है. इस कंपनी को सेक्टोरल टेलविंड का बड़ा फायदा मिलेगा. शेयर होल्डर्स के लिए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का भी ऐलान किया गया है.
3686 करोड़ का दमदार ऑर्डर बुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Transformers and Rectifiers का हेडक्वॉर्टर अहमदाबाद में है और यह कंपनी ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी है. यह मुख्य रूप से B2B बिजनेस मॉडल पर काम करती है और यह पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, तीनों वैल्यु चेन को कैटर करती है. 25 से अधिक देशों में इसका फुटप्रिंट है और इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 40 हजार MVA की है. 31 दिसंबर 2024 के आधार पर 3686 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. Q3 में कंपनी को 631 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला और 19000 करोड़ से ज्यादा वैल्यु के ऑर्डर की इन्क्वॉयरी दर्ज की गई.
दमदार गाइडेंस जारी किया गया
मैनेजमेंट ने FY25/26/27 के लिए 20/35/45 बिलियन रुपए के रेवेन्यू का गाइडेंस जारी किया है. वहीं, ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन FY27 तक 17–18% पर पहुंचाने का लक्ष्य है. वर्तमान में इसकी कैपेसिटी 40000 MVA की है जिसे FY26 की पहली तिमाही तक 55000 MVA पर पहुंचाने का लक्ष्य है. कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि अगले 3 फाइनेंशियल ईयर में 1 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू का लक्ष्य है. बता दें कि ट्रांसफॉर्म एंड रेक्टिफायर्स एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने पिछले 1 साल में 330% और दो साल में 1740% का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:50 AM IST