कमजोर बाजार में मजबूती दिखा रहे ये 2 Stocks, ऑर्डर के दम पर जोश हाई
शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी 400 अंकों से अधिक टूट गया है. इस गिरावट वाले बाजार में ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर्स और जे कुमार इन्फ्रा जैसे स्टॉक्स ऑर्डर के दम पर मजबूती दिखा रहे हैं.
शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी 400 अंक टूटकर 25400 के नीचे आ गया है. इस गिरावट वाले बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. ऑर्डर के दम पर आज दो स्टॉक्सम में मजबूती देखी जा रही है. ये दोनों मल्टीबैगर स्टॉक्स हैं. पहला स्टॉक JKumar Infra और दूसरा TRANSFORMERS AND RECTIFIERS है. दोनों स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखी जा रही है.
Transformers and Rectifiers Order Details
ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर्स ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे पावरग्रिड कॉर्पोरेशन से 565 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ट्रांसफार्मर्स बनाने को लेकर है. इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा करना है. यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 674 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 13 जून को स्टॉक ने 846 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में शेयर ने 7% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 190 फीसदी और एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
J Kumar Infra Order Details
सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी जे कुमार इन्फ्रा ने भी शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे MMRDA से 1848 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. इसके तहत थाने सिटी में आनंद नगर से साकेत के बीच एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को अगले 48 महीनों में पूरा करना है. यह शेयर 782 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3 जुलाई को स्टॉक ने 935 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 13 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 35 फीसदी और एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:26 PM IST