कमजोर बाजार में इन्फ्रा कंपनी को Navratna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में हलचल, 1 साल में दिया 144% रिटर्न
Infra Stocks: स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी जे कुमार इन्फ्रा को नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक वर्ष में इसने 140 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Infra Stocks: बाजार में कमजोरी के बीच स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी जे कुमार इन्फ्रा को नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, शेयर में 0.75% की गिरावट है और यह 592.60 (J Kumar Infra Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कमजोरी के चलते शेयर पर दबाव है. एक वर्ष में इसने 140 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
J Kumar Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, J Kumar Infra को नवरत्न पीएसयू NBCC से नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर दिल्ली में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) के हरि नगर डिपो के डेवलपमेंट के लिए मिला है. इस ऑर्डर को 24 महीनों में पूरा करना है. ऑर्डर की कुल वैल्यू 334,25,00,000 रुपये है. कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं जिसके कारण शेयर आउट परफॉर्म कर रहा है और एक साल में निवेशकों को 144 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15% उछाल के साथ 1219 करोड़, EBITDA 18% उछाल के साथ 179 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 16% उछाल के साथ 83 करोड़ रुपये रहा.
J Kumar Infra Share Price History
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
जे कुमार इन्फ्रा का शेयर 592.60 के स्तर पर है. 52 वीक हाई 714.95 और लो 229 है. कंपनी का मार्केट कैप 4,483.94 करोड़ रुपये है. एक महीने में इस स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, 3 महीने में 20 फीसदी, 6 महीने में 47 फीसदी और एक साल में 144 फीसदी जबकि 3 साल में 252 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:39 PM IST