ऑर्डर के दम पर चमकेगा ये Infra Stock, 1 साल में 125% दिया रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Ashoka Buildcon Share: इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ashoka Buildcon को MMRDA से ₹478 करोड़ के एक प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर चुना गया है. सोमवार को स्टॉक पर नजर रखें.
Ashoka Buildcon Order: इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को वीकेंड में मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से एक बड़ा हासिल हुआ है. फिलहाल इस कंपनी को लोएस्ट बिडर (L1) के रूप में चुना गया है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तब इस खबर का शेयर पर एक्शन दिख सकता है. शुक्रवार (23 अगस्त) को शेयर 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 232.40 रुपये (Ashoka Buildcon Share Price) पर बंद हुआ. पिछले 1 साल में इसने 125 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Ashoka Buildcon Order Details
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन की तरफ से Ashoka Buildcon को एक प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर चुना गया है. यह प्रोजेक्ट 478 करोड़ रुपये का है. इस प्रोजेक्ट को मानसून पीरियड सहित 36 महीने में पूरा करना है. प्रोजेक्ट के तहत कल्याण मुर्बाद रोड (Palms Water Resort) से बदलापुर रोड (Jagdish Dughdhalaya) तक, पुणे लिंक रोड तक एलिवेटेड रोड का डिज़ाइन और निर्माण, Waldhuni नदी के समानांतर कर्जत-कसारा रेलवे लाइन (Karjat- Kasara Railway Line) को पार करना, जिसमें स्लिप रोड भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Solar Pump बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में दिया 220% का सॉलिड रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि Ashoka Buildcon इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जो रोड, बिल्डिंग, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पावर सेक्टर में इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी ने वाटर ट्रीटमेंट और वाटर EPC सेगमेंट में भी एंट्री ली है. अशोक बिल्डकॉन फॉर्च्यून इंडिया 500 की कंपनी है जो देश की टॉप हाइवे डेवलपर्स में एक है. कंपनी EPC, BOT और HAM तीनों तरह का प्रोजेक्ट्स करती है. कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर करीब 3 दशक का अनुभव है. 20 से अधिक राज्यों में यह कंपनी प्रोजक्ट्स कर चुकी है.
Ashoka Buildcon Share Price History
मल्टीबैगर इंफ्रा शेयर 232.40 रुपए पर है. 26 जून को इस स्टॉक ने 271.90 रुपये का हाई बनाया था. इस साल अब तक 70 फीसदी और पिछले एक साल में 127 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. बीते 2 साल में शेयर 200 फीसदी उछला है. कंपनी का मार्केट कैप 6,524.01 करोड़ रुपये है.
11:53 AM IST