Sarla Aviation ने जुटाए ₹86 करोड़, फ्लाइंग टैक्सी बनाता है ये Startup, जल्द ही सबको दिखाएगा अपना प्रोटोटाइप
एयरोस्पेस स्टार्टअप Sarla Aviation ने Accel की अगुवाई में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 86 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) जुटाई है. यह स्टार्टअप फ्लाइंग टैक्सी (Flying Taxi) के रूप में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक विमान पर काम कर रहा है.
एयरोस्पेस स्टार्टअप Sarla Aviation ने Accel की अगुवाई में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 86 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) जुटाई है. यह स्टार्टअप फ्लाइंग टैक्सी (Flying Taxi) के रूप में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक विमान पर काम कर रहा है. इस राउंड में Flipkart के को-फाउंडर बिन्नी बंसल, Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत और Swiggy के श्रीहर्ष मजेटी जैसे एंजल निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है.
Sarla Aviation के को-फाउंडर एड्रियन श्मिट के अनुसार, यह फंडिंग कंपनी के प्रोटोटाइप के विकास, एक रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने में इस्तेमाल होगी. कंपनी का टारगेट 2028 तक अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने का है.
इस राउंड में अन्य एंजल निवेशकों में Urban Company के अभिराज सिंह, Tracxn के अभिषेक गोयल, LivSpace के रामकांत शर्मा, Udaan के सुजीत कुमार, Kratos के मनीष अग्रवाल और Polygon के संदीप नाइलवाल भी शामिल हैं. पिछले साल, Sarla Aviation ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साझेदारी की थी, जिससे फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत में मदद मिल सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sarla Aviation की शुरुआत 2024 में इंजीनियर एड्रियन श्मिट, राकेश गावंकर और शिवम चौहान ने की थी. कंपनी 17 जनवरी को नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पहली फ्लाइंग टैक्सी प्रोटोटाइप 'Shunya' का अनावरण करेगी. यह विमान छह यात्रियों को बैठाने की क्षमता के साथ 680 किलोग्राम वजन उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें पायलट को शामिल नहीं किया गया है.
श्मिट ने कहा, "हम इस फंडिंग का उपयोग Shunya के प्रोटोटाइप को विकसित करने, उसके घटक तैयार करने और यह सुनिश्चित करने के लिए करेंगे कि हम फ्लाइंग टैक्सी बनाने की दिशा में सही रास्ते पर हैं, ताकि 2028 तक इसे लॉन्च किया जा सके."
कंपनी का उद्देश्य मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में अपनी सेवाएं शुरू करना है, ताकि शहरी समस्याओं जैसे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से निपटा जा सके. श्मिट के अनुसार, इन फ्लाइंग टैक्सियों के टिकट की कीमत पश्चिमी देशों की तुलना में करीब एक चौथाई होगी. Sarla Aviation एक मुफ्त एयर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू करने की योजना बना रही है.
यह फंडिंग उस समय आई है जब भारतीय उड्डयन प्राधिकरण 2026 तक एयर टैक्सी को लॉन्च करने के लिए आधार तैयार कर रहे हैं. सितंबर 2024 में, DGCA ने इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमानों के लिए एयरवर्थनेस सर्टिफिकेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिससे उन्नत एयर मोबिलिटी समाधानों को बढ़ावा मिलेगा और सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
इससे पहले, Sarla Aviation ने मार्च 2024 में एक सीड फंडिंग राउंड में 1.7 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जो Accel की अगुवाई में हुआ था. Accel के प्रतीक अग्रवाल ने कहा, "Sarla Aviation का फ्लाइंग टैक्सी का विजन ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और त्वरित चिकित्सा प्रतिक्रिया जैसी शहरी चुनौतियों का समाधान प्रदान करता है."
07:21 PM IST