Shark Tank India-4: 1 घंटे में 1Cr. सेल.. अनुपम बोले- 'अच्छे इनफ्लुएंसर, भयानक फाउंडर', एक भी रुपया नहीं मिला
Flying Beast के नाम से फेमस हुए इनफ्लुएंसर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में अपना नया स्टार्टअप (Startup) लेकर पहुंचे.
Flying Beast के नाम से फेमस हुए इनफ्लुएंसर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में अपना नया स्टार्टअप (Startup) लेकर पहुंचे. इस स्टार्टअप का नाम है, Beast Life, जो एक हेल्थ सप्लिमेंट ब्रांड है. इसकी शुरुआत गौरव तनेजा ने अपने एक दोस्त राज के साथ मिलकर की है. यह स्टार्टअप गुरुग्राम का है. गौरव ने आते ही कहा कि आजकल फाउंडर को इनफ्लुएंसर बनने का कीड़ा है. जवाब में विनीता बोलीं- और इनफ्लुएंशर्स को फाउंडर बनने का कीड़ा है.
फाउंडर्स का दावा है कि उनके प्रोडस्ट 100 फीसदी ऑथेंटिक हैं और बहुत ही लाइट हैं, जिसके चलते आसानी से डाइजेस्ट होते हैं. गौरव कहते हैं कि अगर कोई इस कंपनी के प्रोडक्ट को अनवेरिफाइड साबित कर दे, तो उसे 10 लाख रुपये देने का ऑफर उन्होंने रखा है. हालांकि, आज तक कोई भी यह साबित नहीं कर सका है.
1 करोड़ की सेल 1 घंटे में
इस स्टार्टअप ने अपने प्रोडक्ट 10 मई 2024 को लॉन्च किए और पहले एक घंटे में ही 1 करोड़ रुपये की सेल कर ली. ये सुनते ही विनीता बोलीं- '1 करोड़ तो आप 1 घंटे में कमा लेते हो, यहां क्या कर रहे हैं.' को-फाउंडर राज ने बताया कि वह पहले से ही अपने प्रोडक्ट्स के लिए मार्केटिंग कर रहे थे. शुरुआत में पासवर्ड प्रोटेक्टेड वेबसाइट का लिंक उन्होंने 30 हजार नंबरों पर भेजा और 1 घंटे में ही 1 करोड़ के ऑर्डर आ गए.
पायलट रह चुके हैं गौरव तनेजा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरव कानपुर के रहने वाले हैं और वहीं से स्कूलिंग की है. आईआईटी खड़गपुर से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद वह अमेरिका चले गए फ्लाइंग करने. जिस कोर्स को पूरा करने में करीब 2 साल का वक्त लगता है, वह गौरव ने सिर्फ 6 महीने में पूरा कर लिया. 2008-09 में वह वापस भारत आ गए और एविएशन इंडस्ट्री में करीब 10 साल तक काम किया.
गौरव अपने कॉलेज के दिनों से ही जिम करते हैं. वहीं 2013 में उन्होंने एक बॉडी-बिल्डिंग शो देखा, जिसमें जीतने वाले के लिए खूब तालियां बजीं और गौरव ने सोचा कि ये करना है. इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की और 2014 में मिस्टर दिल्ली का कॉम्पटीशन जीत लिया.
इसके बाद उन्होंने फिटनेस वीडियो भी बनाए. लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग शुरू की, क्योंकि घूमना बहुत होता था. दिसंबर 2017 से उन्होंने फ्लाइंग छोड़कर फुल टाइम इनफ्लुएंशर का काम शुरू कर दिया. उनके करीब 9.5 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं और लगभग 3.7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.
राज इस तरह बने को-फाउंडर
कंपनी के दूसरे को-फाउंडर राज ने लखनऊ से अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद वह गुरुग्राम आ गए और वहां आकर कई कंपनियों में काम किया. इसी बीच मामाअर्थ के को-फाउंडर वरुण अलघ ने उनसे कहा कि एक नई कंपनी शुरू करनी है. राज ने अपनी नौकरी छोड़ी और गौरव तनेजा के साथ मिलकर बीस्ट लाइफ शुरू की, जिसमें वरुण अलघ भी निवेशक हैं.
नहीं बताई अपनी दूसरी कमाई
अनुपम ने जब गौरव तजेना से इनफ्लुएंसर की तरह उनकी कमाई पूछी तो उन्होंने इसे पर्सनल कहते हुए कुछ भी बताने से मना कर दिया. उनके यूट्यूब पर करीब 6 लाख डेली एक्टिव यूजर हैं. वहीं 4-5 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी के 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वह इनफ्लुएंसर महीने भर में 10 लाख रुपये कमा सकता है.
अच्छे इनफ्लुएंशर, टेरिबल आंत्रप्रेन्योर
गौरव कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि कुछ समय बात काम डेलिगेट कर दूं, ना कि हर वक्त काम करूं. इस पर अनुपम बोले कि आप एक अच्छे इनफ्लुएंशर हो, लेकिन बहुत ही टेरिबल आंत्रप्रेन्योर हो, क्योंकि फाउंडर को हर वक्त बिजनेस में लगे रहना पड़ता है. उन्होंने बताया कि उनका रोजियर फूड्स नाम से एक और बिजनेस है, जिसके तहह वह ए2 घी और तेल समेत कुछ और प्रोडक्ट बेचते हैं.
किसके पास कितनी हिस्सेदारी?
इस बिजनेस में गौरव के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं वरुण अलघ के पास 30 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं राज के पास 11 फीसदी और बाकी हिस्सेदारी ईशॉप है. इस बिजनेस में वरुण और गौरव ने 2-2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. कंपनी ने 6 महीनों में ही 14 करोड़ रुपये की सेल की है. वहीं इस पूरे साल वह 35 करोड़ रुपये तक की सेल का टारगेट लेकर चल रहे हैं.
किसी ने नहीं दी फंडिंग, समझ नहीं आए को-फाउंडर्स
अपने स्टार्टअप के लिए गौरव तनेजा ने 1 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी. यानी उन्होंने अपने स्टार्टअप का वैल्युएशन करीब 100 करोड़ रुपये रखा है. हालांकि, किसी भी फाउंडर ने इसमें निवेश नहीं किया. अनुपम ने तो यहां तक कह दिया कि आप कई बिजनेस चला रहे हैं और उनके बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं.
वहीं विनीता ने कहा कि आप सिर्फ मार्केटिंग के लिए यहां आए हो, ना तो आपको मेरे 1 करोड़ रुपये की जरूरत है ना ही वैल्यू है. बैकस्टेड गौरव तनेजा ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री के लगों से ज्यादा कोई इनफ्लुएंसर भी कमा सकते हैं.
10:16 PM IST