बाजार बंद होने के बाद टायर बनाने वाली कंपनी ने जारी किए कमजोर नतीजे, Q3 में 46.48% घटा मुनाफा
CEAT Q3 Results: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी सिएट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी गिरा है.
CEAT Q3 Results: टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 46.48 प्रतिशत घट गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका मुनाफा कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण प्रभावित हुआ. इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू के मोर्चे पर भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर मामूली तेजी के साथ बंद हुआ.
CEAT Q3 Results: 181.28 करोड़ रुपए से गिरकर 97.03 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
सिएट लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 97.03 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 181.28 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू समीक्षाधीन अवधि में 3,299.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,963.14 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने बताया कि कुल खर्च दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,175.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,738.53 करोड़ रुपये था.
CEAT Q3 Results: कामकाजी मुनाफे में आई गिरावट
सिएट लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 425.7 करोड़ रुपए से गिरकर 346.3 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन 14.4% से टूटकर 10.5% (YoY) हो गया है. सिएट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा, “हालांकि, कच्चे माल के दाम बढ़ने से हमारे मुनाफे पर असर पड़ा है, लेकिन हमने इस तिमाही में कुछ खास तरह के सामानों के दाम बढ़ाकर इस असर को थोड़ा कम कर दिया है."
CEAT Q3 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान CEAT का शेयर 0.51% या 15.50 अंकों की तेजी के साथ 3057.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.76% या 23.20 अंकों की बढ़त के साथ 3,067.05 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 3,578.80 रुपए और 52 वीक लो 2,210.15 रुपए है. पिछले छह महीने में 12.58% और एक साल में 22.95% रिटर्न दिया है. सीएट टायर्स का मार्केट 12.41 हजार करोड़ रुपए है.
10:42 PM IST