सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! LTC को लेकर केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
Leave Travel Concession Rules: केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (LTC) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दे दी है.
Leave Travel Concession Rules: केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (LTC) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दे दी है. यह कदम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों/व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया है.
प्रीमियम ट्रेनों से भी होगा सफर
डीओपीटी ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा, "इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी."
क्या है एलटीसी?
सरकार की LTC योजना (Leave Travel Concession) भारत सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों को यात्रा के दौरान कुछ आर्थिक राहत प्रदान करने के लिए बनाई गई है. यह योजना कर्मचारियों को भारत के भीतर यात्रा करने और यात्रा व्यय का लाभ उठाने का अवसर देती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को छुट्टियों पर अपने परिवार के साथ समय बिताने और देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को LTC का लाभ उठाने पर सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा अन्य यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है.
06:12 PM IST