DGCA ने लगाई Akasa Air को फटकार! नियमों के उल्लंघन को लेकर CEO विनय दुबे को जारी किया वार्निंग लेटर
DGCA Warning Letter to Akasa Air: देश में एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने Akasa Air के अकाउंटेबल मैनेजर, संस्थापक और CEO विनय दुबे को नियामकीय चूक के लिए वार्निंग लेटर जारी किया है.
DGCA Warning Letter to Akasa Air: देश में एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने Akasa Air के अकाउंटेबल मैनेजर, संस्थापक और CEO विनय दुबे को नियामकीय चूक के लिए वार्निंग लेटर जारी किया है. हाल ही में अकासा एयर को खतरनाक सामाने के मैनेजमेंट से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, DGCA ने विनय दुबे को चेतावनी दी है कि वे नॉन-कंप्लायंस से बचने के लिए सतर्क रहें. Akasa Air को ये चेतावनी फ्लाइट की हार्ड लैंडिंग और मैनुअल को टाइम से अपडेट न करने के लिए दी गई है.
कम समय में मिली दो चेतावनियां
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अकासा एयर को चेतावनी दी गई हो. हाल के दिनों में DGCA ने अकासा एयर को एक सप्ताह के अंदर दो चेतावनी पत्र जारी किए हैं. इसके अतिरिक्त, दो साल पुरानी इस एयरलाइन पर विभिन्न गैर-अनुपालन मामलों में कार्रवाई की गई है. इसमें प्रमुख रूप से एयरलाइन के हेड ऑफ ऑपरेशंस और हेड ऑफ ट्रेनिंग का छह महीने का निलंबन भी शामिल है, जो पायलट ट्रेनिंग में खामियों से संबंधित था.
DGCA ने वार्निंग लेटर में क्या कहा?
DGCA द्वारा 13 जनवरी को जारी चेतावनी पत्र में एयरलाइन के हेड ऑफ ऑपरेशंस और हेड ऑफ ट्रेनिंग के निलंबन के साथ-साथ अन्य दो घटनाओं का जिक्र किया गया है. मार्च 2024 में हुई एक हार्ड लैंडिंग की घटना का उल्लेख करते हुए बताया गया कि यह मामला अक्टूबर 2024 में एक निरीक्षण के दौरान सामने आया. इसके लिए संबंधित पायलट को ट्रेनिंग से हटा दिया गया और पिछले महीने इस संबंध में आदेश जारी किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संचालन मैनुअल के समय पर संशोधन न होने के मामले में भी पिछले महीने एक शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था. इसके अलावा, 9 जनवरी को DGCA ने Akasa Air को अहमदाबाद में 12 दिसंबर को किए गए निरीक्षण में लिथियम बैटरियों के प्रबंधन में खामियों के चलते चेतावनी दी थी.
लिथियम बैटरी प्रबंधन में लापरवाही
नियामक के निरीक्षण में यह पाया गया कि एयरलाइन ने बिना बैटरी पावर की जांच या सत्यापन के लिथियम बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्वीकार किए. इसके अलावा, एयरलाइन ने यात्री विमानों में अनुमत वजन से अधिक लिथियम बैटरी स्वीकार की थी.
DGCA ने एयरलाइन को इस चूक पर सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कहा, जिसके बाद अकासा एयर ने अपने कार्गो एजेंटों और स्टाफ के लिए सर्कुलर जारी किए और कार्गो स्टाफ को सतर्कता पत्र जारी किया.
भविष्य में उल्लंघन से बचने की चेतावनी
DGCA ने Akasa Air को भविष्य में खतरनाक सामानों के परिवहन के नियमों का कड़ाई से पालन करने और उल्लंघनों से बचने की चेतावनी दी है. इसके अलावा, एयरलाइन को सभी कार्गो स्वीकृति और प्रबंधन सुविधाओं पर 30 दिनों के भीतर आंतरिक ऑडिट करने का निर्देश दिया गया है.
पिछले मामलों में भी जुर्माना लगा
अक्टूबर 2024 में, DGCA ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सितंबर में कुछ यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित करने पर समय पर मुआवजा नहीं देने के लिए अकासा एयर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
05:47 PM IST