DGCA ने Akasa Air को भेजा Notice, नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी के खिलाफ हुई कार्रवाई
विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने अकासा एयर (Akasa Air) के संचालन मैनुअल से संबंधित मानदंडों के उल्लंघन पर एयरलाइन (Airline) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है.
विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने अकासा एयर (Akasa Air) के संचालन मैनुअल से संबंधित मानदंडों के उल्लंघन पर एयरलाइन (Airline) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. अकासा एयर के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय ने कुछ तथ्यों का जिक्र करते हुए एयरलाइन की उड़ान संचालन टीम से स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है.
नियामक ने इस महीने अबतक एयरलाइन को कम से कम दो कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. एयरलाइन ने अगस्त, 2022 में उड़ान भरना शुरू किया था. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि निगरानी संस्था ने संचालन मैनुअल के संबंध में उल्लंघन पाया है, जिसे हर छह महीने में संशोधित करना होता है. अकासा एयर का संचालन करने वाली एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के जवाब का हवाला देते हुए, नियामक ने कहा कि संचालन मैनुअल का संशोधन हुए छह महीने से अधिक समय हो गया है.
सूत्रों ने कहा कि यह नागर विमान आवश्यकताओं (सीएआर) के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन है. सूत्रों ने कहा कि 16 दिसंबर को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया कि एयरलाइन के निदेशक उड़ान संचालन सीएआर का अनुपालन सुनिश्चित करने में विफल रहे. एयरलाइन से कहा गया है कि उल्लंघन के लिए उसके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.
07:31 PM IST