एक ही दिन में Indigo की 18 फ्लाइट्स को मिले धमकी भरे कॉल, करानी पड़ी लैंडिंग
पिछले कुछ हफ्तों में एविएशन (Aviation) सेक्टर को कई धमकी भरे फोन (Hoaxcall) आए हैं. इसी बीच 2 नवंबर, शनिवार को इंडिगो (Indigo) की 18 फ्लाइट्स को धमकी भरे फोन आए हैं.
पिछले कुछ हफ्तों में एविएशन (Aviation) सेक्टर को कई धमकी भरे फोन (Hoaxcall) आए हैं. इसी बीच 2 नवंबर, शनिवार को इंडिगो (Indigo) की 18 फ्लाइट्स को धमकी भरे फोन आए हैं. ऐसे में फ्लाइट्स की लेंडिंग करवाकर उनकी जांच की गई और फिर उन फ्लाइट्स ने दोबारा उड़ान भरी. इंडिगो ने इसे लेकर एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी. एयरलाइन ने बताया था कि 3 फ्लाइट्स को उस वक्त डायवर्ट किया गया और 15 की लैंडिंग कराई गई.
इन 15 फ्लाइट्स की कराई गई लैंडिंग
6E 104 Goa (Mopa)-Vadodara
6E 119 Agartala-Guwahati
6E 126 Patna-Pune
6E 127 Amritsar-Ahmedabad
6E 135 Kolkata-Ahmedabad
6E 172 Bengaluru-Kolkata
6E 165 Mumbai-Mangaluru
6E 181 Bengaluru-Hyderabad
6E 196 Bengaluru-Lucknow
6E 261 Ahmedabad-Raipur
6E 402 Hyderabad-Pune
6E 414 Bengaluru-Pune
6E 455 Kolkata-Bengaluru
6E 522 Ahmedabad-Goa
6E 525 Dibrugarh-Agartala
ये 3 फ्लाइट की गईं डायवर्ट
इनके अलावा 6E 162 Goa-Kolkata को सुरक्षा अलर्ट हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया. वहीं 6E 458 Delhi-Jharsuguda को लखनऊ डायवर्ट किया गया. 6E 77 Bengaluru-Jeddah फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया. इन सभी फ्लाइट्स की भी लैंडिंग के बाद जांच की गई और फिर ऑपरेशन शुरू किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन ने कहा कि हमारे सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमें अपने ग्राहकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और इस दौरान उनकी समझदारी की सराहना करते हैं.
09:13 AM IST