नए साल में है इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग? यहां मिलेगा सिर्फ 4499 रुपये में फ्लाइट टिकट! जानें कैसे
IndiGo अपने Interbational Sale में कस्टमर्स को दुनिया भर के पॉपुलर डेस्टिनेशन के लिए सिर्फ 4499 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट दे रही है.
IndiGo International Fligths: नए साल में इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. देश की सबसे बिजी एयरलाइंस IndiGo ने अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर्स को लॉन्च किया है. इसमें किराए से लेकर एडिशनल सर्विसेज पर भारी छूट का ऐलान किया है. IndiGo के इस सेल में सिर्फ 4499 रुपये की शुरुआती कीमत में आप विदेश की सैर कर सकते हैं. कस्टमर्स के लिए ये ऑफर 17 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक ही वैलिड है. इसमें 1 जनवरी से 31 मई, 2025 के बीच के लिए आप अपनी फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
सिर्फ 4499 रुपये में होगी विदेश की सैर!
IndiGo ने बताया कि इस Interbational Sale में कस्टमर्स को दुनिया भर के पॉपुलर डेस्टिनेशन के लिए सिर्फ 4499 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट दे रही है. इसमें अबू धाबी, जाफना, कोलंबो, हॉन्ग कॉन्ग, कुआलालंपुर, पेनांग, नैरोबी, सिंगापुर जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं.
साथ में मिलेंगे ये फायदे
IndiGo के Interbational Sale में कस्टमर्स को सेलेक्टेड 6E add-ons पर आकर्षक छूट मिल रही है, जो उनके एक्सपीरिएंस को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाती है. जैसे सिर्फ 999 रुपये की शुरुआती कीमत में इमरजेंसी XL सीट, प्री-पैड बैगेज और पसंदीदा सीट जैसे ऐड-ऑन पर 15 फीसदी तक की छूट और ऑनबोर्ड फूड पर 10 फीसदी तक की छूट शामिल है.
इन नियमों का रखें ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndiGo के इस इंटरनेशनल सेल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए आपको इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट www.golndiGo.in पर या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही बुकिंग करना होगा. ऑफर केवल इंडिगो के नॉन स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए ही मान्य है. अधिक जानकारी के लिए goindigo.in पर जाएँ या इंडिगो मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
04:50 PM IST