दिवाली से पहले इस एयरलाइन का बड़ा धमाका, 3AC से सस्ता दे रही है फ्लाइट टिकट, सिर्फ ₹1456 में होगी बुकिंग
Air India Express Flight Offers: एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने पैसेंजर्स के लिए खास फ्लैश सेल लेकर आई है, जिसमें आप महज 1456 रुपये की शुरुआती कीमत से फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं.
Air India Express Flight Offers: दिवाली से पहले सस्ती फ्लाइट की तलाश में हैं और अभी तक कोई अच्छा ऑफर नहीं मिला है, और ट्रेन टिकट भी कंफर्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आपके लिए खास ऑफर पेश किया है. Air India Express के इस फ्लैश सेल में आपको सिर्फ 1456 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डीटेल.
सिर्फ 1456 में फ्लाइट टिकट
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन के फ्लैश सेल सिर्फ 1456 रुपये की शुरुआती कीमत में Xpress Lite और 1606 रुपये की शुरुआती कीमत में Xpress Value टिकट मिल रहे हैं. इसके साथ पैसेंजर्स को Xpress Lite Fares पर 350 रुपये की छूट भी मिलेगी.
✈️ It’s #TimeToTravel this festive season with our #FlashSale! ✨ #FlyAsYouAre with Xpress Lite fares starting at ₹1456, for logged-in members on https://t.co/rMBTOFB9H1. Login for Zero Convenience Fees, 50% off Biz Upgrades and 25% off Gourmair meals, seats and Xpress Ahead… pic.twitter.com/jBQntwgPyH
— Air India Express (@AirIndiaX) October 22, 2024
कब तक है ऑफर?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Air India Express के इस फ्लैश सेल में आप 22 अक्टूबर, 2024 से 27 अक्टूबर 2024 के बीच फ्लाइट टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. इसमें आप 1 नवंबर, 2024 से लेकर 10 दिसंबर 2025 तक की डेट के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
10:34 AM IST