सस्ते फ्लाइट टिकट का छूट न जाए मौका! सिर्फ 1111 रुपये में हो जाएगा हवाई सफर, जानें कैसे
IndiGo Getaway Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद इंडिगो ने भी पैसेंजर्स के लिए खास फ्लाइट टिकट ऑफर लेकर आई है. इसमें ट्रेन से भी कम कीमत में आपको हवाई सफर का मौका मिलेगा.
IndiGo Getaway Sale: फेस्टिव सीजन के बाद पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट पर राहत मिलनी शुरू हो गई है. देश में सबसे ज्यादा पैसेंजर्स लोड वाली एयरलाइन IndiGo ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर किराए और ऐड-ऑन छूट देने के लिए गेटअवे सेल (IndiGo Getaway Sale) को अनाउंस किया है. पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर बहुत ही सीमित अवधि 11 नवंबर से 13 नवंबर, 2024 तक ही बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसमें आप 01 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक की अपनी फ्लाइट के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
सिर्फ 1111 रुपये में होगा हवाई सफर!
IndiGo के इस स्पेशल गेटअवे सेल में डोमेस्टिक पैसेंजर्स को 1,111 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट मिलेगा. वहीं, इंटरनेशनल रूट पर 4,511 रुपये की शुरुआती कीमत से फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. कस्टमर्स सिर्फ 111 रुपये की कीमत पर सीट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ चुनिंदा सुविधाओं पर 15 फीसदी तक की छूट का आनंद ले सकते हैं.
Getaway Sale is here!
— IndiGo (@IndiGo6E) November 11, 2024
Book now with fares starting at ₹1,111*. https://t.co/OhW7cWxEAh pic.twitter.com/q38Mn9FitV
एयर इंडिया एक्सप्रेस पर भी है ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा ग्रुप की एयरलाइन Air India Express भी पैसेंजर्स को सस्ती फ्लाइट देने के लिए फ्लैश सेल लेकर आई है. जिसमें सिर्फ 1599 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट बुक करते हैं. इस ऑफर में सभी मेजर बुकिंग डेस्टिनेशन के लिए आपको फ्लाइट टिकट मिल जाएगी. पैसेंजर्स के लिए ये फ्लैश सेल 13 नवंबर, 2024 तक बुकिंग के लिए ओपेन है. इसमें आप 19 नवंबर, 2024 से लेकर 30 अप्रैल, 2025 तक ट्रैवल के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
Warm up your winter with our #FlashSale! 🧣✨ It's #TimeToTravel with exclusive offers just for you:
— Air India Express (@AirIndiaX) November 11, 2024
✈️ Xpress Lite fares starting at ₹1444 + Zero Convenience Fee
💼 Member-exclusive 25% off Xpress Biz fares
🍲 25% off 'Gourmair' meals, seats, and Free Xpress Ahead priority… pic.twitter.com/GTmmGnFTbK
Air India Express ने ₹1444 से शुरू होने वाली अतिरिक्त छूट के साथ विशेष एक्सप्रेस लाइट (Xpress Lite) किराए की भी घोषणा की है. एयरलाइन Airindiaexpress.com पर लॉग-इन मेंबर्स को 'जीरो सुविधा शुल्क' भी दिया जाएगा.
04:20 PM IST