भारत की ये एयरलाइन है सबसे ज्यादा लेटलतीफ! हर 10 में से लगभग 5 फ्लाइट हो जाती है देर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 26, 2024 05:41 PM IST
Domestic Flight Passengers Monthly Data: देश में एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बताया कि अक्टूबर के महीने में डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स की संख्या में 5.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल के 1.26 करोड़ के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 1.36 करोड़ हो गया है. DGCA ने बताया कि पैसेंजर्स की संख्या के मामले में इंडिगो ने 63 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है.
1/8
5.3% बढ़े डोमेस्टिक पैसेंजर
2/8
सबसे ज्यादा ऑन-टाइम है ये फ्लाइट
TRENDING NOW
3/8
एलायंस एयर का सबसे बुरा हाल
4/8
पैसेंजर्स ने इंडिगो से किया सबसे ज्यादा ट्रैवल
5/8
एयर इंडिया रही दूसरे स्थान पर
6/8
एयर इंडिया एक्सप्रेस की कितनी हिस्सेदारी
7/8
स्पाइसजेट और अकासा का हाल
8/8