323 किमी तक की रेंज और पेट्रोल का खर्चा कुछ नहीं; ये हैं देश की दमदार इलेक्ट्रिक बाइक
Electric Motorcycle Options: देश में सरकार और ऑटो कंपनियों दोनों की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, ऑटो कंपनियां भी लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को बढ़ावा देते हुए नए-नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल को इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं. पहला तो ये कि आपका पेट्रोल का पैसा बचता है. ग्रीन एनर्जी या ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलता है. पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं होता और इसके अलावा कॉस्ट इफैक्टिव भी होते हैं. जो लोग रोजमर्रा के लिए व्हीकल खासतौर पर टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं, वो ईवी पर अपना फोकस बढ़ा सकते हैं. मौजूदा समय में टू-व्हीलर सेगमेंट में ईवी को तेजी से एडॉप्ट किया जा रहा है. मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर तो हैं ही लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है. यहां हम आपको देश में बिकने वाली टॉप इलेक्ट्रिक बाइक की लिस्ट बता रहे हैं, जो अच्छी रेंज के साथ आती हैं.