49% तक के रिटर्न के लिए Motilal Oswal के 4 दमदार Stocks
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Dec 27, 2024 04:46 PM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार में दिसंबर का महीना धीमे-धीमे ही सही लगभग बीत गया है. बाजार इस महीने तेज उतार-चढ़ाव के भी शिकार हुए हैं, और कुछ रेंजबाउंड ट्रेडिंग सेशन भी देखने को मिले हैं. लेकिन इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स और निवेशकों की नजर मजबूत स्टॉक्स पर भी रही है. बढ़िया फंडामेंटल्स वाले शेयरों में अच्छा एक्शन भी देखने को मिला है. ऐसे में ब्रोकरेज की ओर से कई शेयरों पर खरीदारी की राय भी आ रही है. Motilal Oswal Financial Services ने ऐसे ही 3 शेयरों पर अपनी राय दी है.
1/5
Motilal Oswal Stock Picks
2/5
Raymond Lifestyle- BUY
MOFSL ने इसपर BUY की रेटिंग बनाए रखी है और इसपर ₹3000 का टारगेट प्राइस दिया है, जोकि 24 दिसंबर की इसकी क्लोजिंग के मुकाबले 49% का अपसाइड टारगेट है. रेमंड के लिए त्योहारी सीजन और शादी के बढ़ते दिनों के चलते मांग में सुधार देखा गया है. अगले कुछ वर्षों में कंपनी की बिक्री में 12-14% की डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है. FY24-27 के दौरान रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट में 9-11% CAGR की ग्रोथ की उम्मीद है.
TRENDING NOW
3/5
PNB Housing Finance- BUY
हाउसिंग सेक्टर के इस शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है और 37% का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि ₹1160 है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अपने प्रोडक्ट मिक्स में रणनीतिक बदलाव किए हैं, जिससे NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) में सुधार होगा. 18% लोन ग्रोथ और FY24-27 के दौरान 23% प्रॉफिट CAGR की उम्मीद है. FY27 तक कंपनी का ROA/ROE 2.6%/14% तक पहुंच सकता है. स्टॉक फिलहाल FY26 के लिए 1.2x पी/बीवी पर ट्रेड कर रहा है.
4/5
Home First Finance- BUY
एक और हाउसिंग कंपनी Home First Finance में खरीदारी की राय है. MOFSL ने इसपर 25% का अपसाइड टारगेट दिया है. इसपर 1250 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश की सलाह है. अफोर्डेबल हाउसिंग में अच्छा ग्रोथ पोटेंशियल दिख रहा है. कंपनी की ऑपरेशनल एफिसिएंशी से प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ रही है. मजबूत कैपिटल मैनेजमेंट और लो-रिस्क पोर्टफोलियो कंपनी के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं.
5/5