क्या है 6E ट्रेडमार्क विवाद, जिसे लेकर महिंद्रा और इंडिगो आमने-सामने, दोनों कंपनियों ने जारी किए ये बयान
Indigo, Mahindra 6E Issue: 6E ट्रेडमार्क मामले में ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और एयरलाइन कंपनी इंडिगो आमने-सामने हैं. महिंद्रा ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक वाहन- BE 6E और XEV9E पेश किए हैं.
Indigo, Mahidra 6E Issue: वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बीच '6E' ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर उपजा विवाद मंगलवार को गहराता हुआ नजर आया. महिंद्रा ने कहा कि वह इस विवाद का समाधान आपसी बातचीत से निकालने के लिए इंडिगो के साथ चर्चा कर रही . हालांकि इंडिगो ने महिंद्रा के इस दावे को नकारते हुए कहा कि एयरलाइन पिछले 18 वर्षों से अपने डिजाइनर कोड के तौर पर 6E का इस्तेमाल करती आई है और इसका किसी भी रूप में उल्लंघन उसकी प्रतिष्ठा एवं सद्भावना को चोट पहुंचाता है.
क्या है पूरा मामला, महिंद्रा ने पेश किए थे दो मॉडल
महिंद्रा ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक वाहन- BE 6E और XEV9E पेश किए हैं. इनमें से एक मॉडल के नाम में '6E' का इस्तेमाल होने के बाद से ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोप लगने लगे हैं. दरअसल इंडिगो एयरलाइन के डिजाइनर कोड में '6E' का इस्तेमाल होता आ रहा है और उसके पास इसका ट्रेडमार्क मौजूद है. एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि वह ट्रेडमार्क विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए इंडिगो एयरलाइन के साथ चर्चा कर रही है.
महिंद्रा ने कहा- 'इंडिगो की चिंताओं का रखा है ध्यान'
घरेलू वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमने सद्भावना के उल्लंघन से जुड़ी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की चिंताओं को ध्यान में रखा है और हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था. हम सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए उनके साथ चर्चा कर रहे हैं." हालांकि एमएंडएम ने कहा कि उसका ट्रेडमार्क 'बीई 6E' इंडिगो के '6E' से अलग है जिससे ग्राहकों के मन में किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं रहती है. हालांकि महिंद्रा ने दावा किया कि उसने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी 'बीई 6ई' के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण का आवेदन किया है जो कि इंडिगो के 6ई से मौलिक रूप से अलग है जिससे भ्रम की कोई भी संभावना नहीं रहती है.
इंडिगो ने जारी किया था इस मामले पर बयान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडिगो की तरफ से इस मामले में जारी बयान में कहा गया कि एयरलाइन अपने बौद्धिक संपदा (ट्रेडमार्क) और ब्रांड पहचान को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को प्रतिबद्ध है. इंडिगो ने कहा, "6आ कोड पिछले 18 वर्षों से इंडिगो की पहचान का अभिन्न अंग है और यह एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है, जिसकी वैश्विक स्तर पर मजबूत मान्यता है.. इस कोड का किसी भी रूप में अनधिकृत इस्तेमाल इंडिगो के अधिकारों का उल्लंघन करता है."
इस बीच, ऐसी खबरें आई हैं कि इंटरग्लोब एविएशन ने '6E' के इस्तेमाल को लेकर वाहन कंपनी पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है. उसने महिंद्रा के ट्रेडमार्क को चुनौती देते हुए अदालत के बौद्धिक संपदा प्रभाग से राहत मांगी है.
09:15 PM IST