BE 6 और XEV 9e में मिलेगा Dolby Atmos का एक्सपीरियंस, महिंद्रा ने इस कंपनी के साथ किया करार
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी में डॉल्बी एटमॉस लाने वाला पहला भारतीय वाहन निर्माता बन गया है. कंज्यूमर बीई 6 और एक्सईवी 9ई पर इंफोटेनमेंट सिस्टम में Gaana ऐप के माध्यम से डॉल्बी एटमॉस में अपने पसंदीदा गानों का अनुभव कर सकेंगे, जिसे पहले से इंटीग्रेटेड किया हुआ है.
Mahindra ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक ऑरिजन एसयूवी BE 6 और XEV 9e को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Dolby Laboratories के साथ करार किया है. इस करार के बाद कंपनी की इन दोनों यूनीक और फ्यूचरिस्टिक कार में Dolby Atmos® का सपोर्ट मिलेगा. दोनों ब्रांडों के बीच इस अभूतपूर्व सहयोग ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है, जिससे महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी में डॉल्बी एटमॉस लाने वाला पहला भारतीय वाहन निर्माता बन गया है. कंज्यूमर बीई 6 और एक्सईवी 9ई पर इंफोटेनमेंट सिस्टम में Gaana ऐप के माध्यम से डॉल्बी एटमॉस में अपने पसंदीदा गानों का अनुभव कर सकेंगे, जिसे पहले से इंटीग्रेटेड किया हुआ है.
सोनिक स्टू़डियो का एक्सपीरियंस
डॉल्बी एटमॉस बीई 6 और एक्सईवी 9ई की सीमा के भीतर एक नेक्स्ट लेवल ऑडिटरी जर्नी की सुविधा देगा, जो अनुभव को सोनिक स्टूडियो अनुभव के बराबर करेगा. यह सहयोग भारतीय ऑटो निर्माताओं के बीच समकालीन इन-कार मनोरंजन अनुभवों के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा.
डॉल्बी एटमॉस मनोरंजन बनाने और अनुभव करने का एक नया तरीका है जो अपनी पूरी क्षमता से कलात्मक अभिव्यक्ति प्रदान करता है, श्रोताओं को उनकी पसंदीदा सामग्री में डुबो देता है और रचनाकारों और उनके प्रशंसकों के बीच गहरा संबंध बनाता है.
पॉडकास्ट, म्यूजिक समेत इन फीचर्स का आनंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उपभोक्ताओं के लिए, यह उनके संगीत, पॉडकास्ट, फिल्मों और बहुत कुछ का आनंद लेने के लिए भावनाओं के नए स्तर को खोलता है. डॉल्बी एटमॉस लगभग हर वाहन को एक ऐसे स्थान में बदल सकता है जहां ड्राइवरों और यात्रियों को अपने पसंदीदा मनोरंजन का और भी अधिक आनंद मिलता है.
दोनों कार में 16 Harman Kardon स्पीकर्स
बता दें कि इस कार में 16 16 Harman Kardon स्पीकर्स दिए गए हैं. ये स्पीकर्स इन कार के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं. फ्रंट में थ्री-वे स्पीकर्स दिए गए हैं, जो ट्विटर, मिड रेंज और वूफर के साथ डिजाइन किए गए हैं. सेंटर में हर्मन का पेटेन्टेड यूनिटी स्पीकर है और रियर में सराउंड स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में सब वूफर और 2 स्पीकर सीलिंग में दिए गए हैं, ताकि ड्राइवर को केबिन में Dolby Atmos के साथ शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस का मजा मिल सके.
04:44 PM IST