40% से ज्यादा रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Auto Stocks
Written By: शशांक शेखर आजाद
Fri, Jan 03, 2025 05:36 PM IST
Auto Stocks to BUY: ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने कहा कि FY26 में स्लो ग्रोथ रेट और जॉब क्रिएशन के कारण ऑटो सेक्टर की डिमांड पर दबाव रहेगा. प्रीमियम सेगमेंट की मांग पर असर कम और लोअर सेगमेंट पर असर ज्यादा देखने को मिलेगा. हालांकि, रूरल डिमांड और इंटरेस्ट रेट कट का पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. OEMs से महिंद्रा एंड महिंद्र टॉप पिक है. Hyundai India का अर्निंग ग्रोथ भी हेल्दी रहेगा. ऑटो कंपोनेंट की कीमत में तेजी आएगी जिसका फायदा एंशिलियरी कंपनी Uno Minda, Sona Blw Precision और Sansera Engineering जैसी कंपनियों को मिलेगा.
1/7
Best Auto Stocks to BUY
ऑटो सेक्टर के आउटलुक को ध्यान में रखते हुए नोमुरा ने ऑटो एंड ऑटो एंशिलियरी सेगमेंट से 6 स्टॉक्स को चना है और इनके लिए 40% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं. ब्रोकरेज ने ऑटो सेक्टर से Mahindra & Mahindra और Hyundai Motor में खरीद की सलाह दी है. एंशिलियरी स्पेस से Motherson Sumi Wiring, Sona Blw Precision, Uno Minda और Sansera Engineering को चुना है.
2/7
Hyundai Motor Share Price Target
TRENDING NOW
3/7
Mahindra & Mahindra Share Price Target
4/7
Motherson Sumi Wiring Share Price Target
5/7
Sona Blw Precision Share Price Target
6/7
Uno Minda Share Price Target
7/7