Mahindra मतलब मजबूती! Bharat NCAP टेस्ट में पास हुई कंपनी की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग
महिंद्रा की 2 और गाड़ियों को 5 स्टार रेटिंग मिल गई हैं, जो कि कंपनी की काफी लाभकारी साबित होंगी. इससे पहले महिंद्रा की कार को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. अब ये 2 नई कार और इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.
Mahindra की ओर से 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया था. हाल ही में Mahindra ने Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9E को लॉन्च किया था. अब इन दोनों कार को लेकर नया अपडेट सामने आया है. Bharat NCAP की ओर से इन दोनों कार को कार सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली है. भारत एनकैप की ओर से इन दोनों कार को सेफ्टी रेटिंग में टॉप स्टार मिले हैं. इससे पहले भारत एनकैप Skoda Kylaq को 5 स्टार रेटिंग दे चुकी है. महिंद्रा की 2 और गाड़ियों को 5 स्टार रेटिंग मिल गई हैं, जो कि कंपनी की काफी लाभकारी साबित होंगी. इससे पहले महिंद्रा की कार को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. अब ये 2 नई कार और इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.
Mahindra BE6 और XEV 9E को 5-स्टार
महिंद्रा की ओर से ये जानकारी सामने आई है. BE6 और XEV 9E को 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये दोनों कार कंपनी की Born e-SUVs हैं, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया था. इन दोनों कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. यानी कि ये कार बड़ों से लेकर बच्चों तक सेफ और सुरक्षित है.
Safety ratings of Mahindra – BE6.
— Bharat NCAP (@bncapofficial) January 16, 2025
The BE 6 has scored 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#bharatncap #safetyfirst #safetybeyondregulations #morestarssafercars #drivesafe pic.twitter.com/PjY1Q4cdeG
Mahindra BE 6 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.93 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा XEV 9e को इसी कैटेगरी में 32 में से 32 प्वाइंट्स मिले हैं. ऐसे में इन दोनों कार ने सेफ्टी रेटिंग के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग स्कोर की है.
Safety ratings of Mahindra – XEV 9E.
— Bharat NCAP (@bncapofficial) January 16, 2025
The XEV 9E has scored 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#bharatncap #safetyfirst #safetybeyondregulations #morestarssafercars #drivesafe pic.twitter.com/Dux6tElRLG
Mahindra BE6 और XEV 9E में सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन दोनों कार में एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. ये दोनों कार ऑल न्यू प्लेटफॉर्म INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से व्हीकल में स्टेबिलिटी और हैंडलिंग बनी रहती है. इसके अलावा कार में लेवल-2 ADAS फीचर दिया गया है. जिसमें 5 रडार का सपोर्ट मिलता है. कार में 360 डिग्री कैमरा, हेड्सअप डिस्प्ले, ब्लाइंट व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Skoda Kylaq को दी थी रेटिंग
इससे पहले स्कोडा काइलैक (Skoda Kylaq) को भारत एनकैप से सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस कार को भी चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 32.00 में से 30.88 (97%) प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 45 प्वाइंट्स (92%) मिले हैं.
03:33 PM IST