स्मार्ट पार्किंग देने वाले स्टार्टअप ParkMate ने जुटाई 10 करोड़ की फंडिंग, अब टेक्नोलॉजी में होगा इनोवेशन, बढ़ेगा बिजनेस
स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ParkMate ने हाल ही में 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का फंडिंग राउंड पूरा किया है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Cactus Partners ने किया, जो एक उभरता हुआ वेंचर फंड है.
स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ParkMate ने हाल ही में 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का फंडिंग राउंड पूरा किया है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Cactus Partners ने किया, जो एक उभरता हुआ वेंचर फंड है.
इस फंडिंग राउंड में मौजूदा निवेशकों जैसे Venture Catalysts और Marwah Group Family Office ने भी हिस्सा लिया है. ParkMate इन पैसों का इस्तेमाल अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने, बिजनेस डेवलपमेंट टीम को मजबूत करने और अपनी पार्किंग टेक्नोलॉजी में इनोवेशन को तेज करने के लिए करेगा.
ParkMate की शुरुआत अभिमन्यु सिंह और धनंजय भारद्वाज ने की थी. यह स्टार्टअप अपनी अत्याधुनिक तकनीक के जरिए पार्किंग के अनुभव को पूरी तरह से बदलने की दिशा में काम कर रहा है. इसका प्रमुख सेवा मॉडल "DaSH (Drop & Shop)" है, जो ग्राहकों को शॉपिंग मॉल, ऑफिस कॉम्प्लेक्स और एंटरटेनमेंट हब जैसे स्थानों पर गारंटीड पार्किंग मुहैया करता है.
बड़ी कंपनियों को दे रहा है सेवाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ParkMate का दावा है कि वह DLF, Phoenix Malls, Indian Army, Ansals API, Unitech Group, Shalby Group, और M3M जैसी बड़ी कंपनियों को अपनी सेवाएं दे रहा है. इसके अलावा, कंपनी उत्तर प्रदेश और तेलंगाना सरकार के साथ भी रणनीतिक साझेदारियों में काम कर रही है.
ParkMate के को-फाउंडर धनंजय भारद्वाज ने कहा, "अब तक हमने अपनी तकनीक और बिजनेस को धीरे-धीरे मजबूत किया है. इस फंडिंग राउंड के साथ हम अपनी सेवाओं का विस्तार नए क्षेत्रों में करेंगे और मौजूदा बाजारों में अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे. Cactus Partners, MeITY, VCats, Amity, Marwah Group जैसे साझेदारों के साथ हम पार्किंग इंडस्ट्री को एक नया रूप देंगे."
06:11 PM IST