Third Wave Coffee तेजी से फैला रहा बिजनेस, चेन्नई में लॉन्च किया 125वां स्टोर, जानिए क्या है आगे का प्लान
भारत के होम-ग्रोन कॉफी ब्रांड Third Wave Coffee अपने विस्तार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कंपनी ने चेन्नई में अपना 125वां स्टोर लॉन्च कर दिया है. अगले दो महीनों में कंपनी 25 नई शाखाएं खोलने का टारगेट लेकर चल रही है, जिसके बाद इसके पास कुल 150 आउटलेट्स हो जाएंगे.
भारत के होम-ग्रोन कॉफी ब्रांड Third Wave Coffee अपने विस्तार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कंपनी ने चेन्नई में अपना 125वां स्टोर लॉन्च कर दिया है. अगले दो महीनों में कंपनी 25 नई शाखाएं खोलने का टारगेट लेकर चल रही है, जिसके बाद इसके पास कुल 150 आउटलेट्स हो जाएंगे.
कंपनी ने गुरुवार को अपनी पहली शॉप चेन्नई में खोली, जो ब्रांड का 125वां कैफे भी है. Third Wave Coffee की शुरुआत 2015 में सुशांत गोयल, अनिरुद्ध शर्मा और आयुष बठवाल ने की थी.
कंपनी ने एक बयान में कहा, "ब्रांड लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए बाजारों में पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जिससे और अधिक कॉफी प्रेमियों तक पहुंच सके. हमारा टारगेट मार्च 2025 तक 150 कैफे खोलने का है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Third Wave Coffee के CEO रजत लूथरा ने कहा, "हम बहुत खुश हैं कि हम Third Wave Coffee का विशेष अनुभव अब चेन्नई के लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस शहर में हमारा 125वां कैफे खोलना हमारे लिए एक बड़ा पल है. चेन्नई परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम है और यहां की कॉफी संस्कृति से गहरा संबंध है, जो हमारे ब्रांड के विचारों से पूरी तरह मेल खाता है."
पलाडियम वेलाचेरी (फीनिक्स मॉल) में खुले इस नए आउटलेट में ग्राहकों को ब्रांड के विशेष उत्पादों के अलावा एक क्यूरेटेड मेनू भी मिलेगा, जिसमें ओरिजिन कॉफी, सैंडविच, रैप्स और अन्य खास डिशेज शामिल हैं.
रजत लूथरा ने आगे कहा, "हम चेन्नई को एक महत्वपूर्ण बाजार मानते हैं और यहां के समुदायों तक Third Wave Coffee का अनुभव पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं. इस शहर में हम और भी कैफे खोलने की योजना बना रहे हैं, जिसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है." कंपनी की इस योजना के तहत, Third Wave Coffee जल्द ही चेन्नई में अपने विस्तार के साथ और अधिक ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाएगा.
07:42 PM IST