नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट! यात्रियों को मिलेगी EV Taxi की सर्विस, ये ऑटो कंपनी बनी पार्टनर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने महिंद्रा लॉजिस्टिक मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस पार्टनरशिप के जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रीमियम और फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जाएगा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ानें अगले साल से शुरू हो जाएंगी. एक बार जब कमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएंगी, तब लोगों की आवाजाही और ट्रांसपोर्टेशन पर भी फोकस किया जाएगा. ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने महिंद्रा लॉजिस्टिक मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस पार्टनरशिप के जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रीमियम और फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल किया जाएगा. इन इलेक्ट्रिक टैक्सी की उपलब्धता कराने के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक मोबिलिटी के साथ करार किया गया है. कंपनी ने इसका ऐलान किया है.
एयरपोर्ट पर फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) ने हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों के वास्ते प्रीमियम, पूर्णतया इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की. एनआईए ने कहा, चौबीसों घंटे और सप्ताह के सातों दिन आगमन और प्रस्थान स्थालों पर प्रीमियम पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ऐसे बुक होंगी ये टैक्सी
यात्री मोबाइल ऐप, वेबसाइट, कॉल सेंटर, एयरपोर्ट कियोस्क आदि माध्यमों से इन सेवाओं को बुक कर पाएंगे. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि हमने प्रीमियम, पूर्णतः इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा प्रदान करने के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है, ताकि हवाई अड्डे से सीधे आपके गंतव्य तक निर्बाध तथा पर्यावरण-अनुकूल यात्रा उपलब्ध कराई जा सके.
अप्रैल में शुरू होंगी कमर्शियल फ्लाइट्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जानकारी के मुताबिक रनवे पर ट्रायल के दौरान विमान 15 मिनट हवा में उड़ा, उसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा और 5 मिनट बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी. जेवर में एयरपोर्ट के रनवे लैंड करने के दौरान प्लेन में क्रू मेंबर और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा. इनका काम डाटा कलेक्ट करना है. ये डाटा डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (DGCA) को भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि अप्रैल में यहां से पहली कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेगी.
हर रोज 65 फ्लाइट भरेंगी उड़ान
इस एयरपोर्ट का निर्माण स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल कर रही है. कंपनी 40 साल तक इस एयरपोर्ट को रन करेगी. पहले फेज की क्षमता 1.2 करोड़ पैसेंजर की है. 17 अप्रैल से रोजाना 65 फ्लाइट उड़ान भरेंगी. इसमें 62 फ्लाइट डोमेस्टिक होंगी. दो इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी और कार्गो फ्लाइट होगी. पूरा बनने के बाद ये एशिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा.
01:21 PM IST