दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना को मिला टिकट
Delhi Assembly Elections 2024, BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम है. पार्टी ने अब तक 58 कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है.
Delhi Assembly Elections 2024, BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवार भी हैं. पार्टी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा है. जबकि हरीश खुराना को मोतीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं हाल ही में आप से बीजेपी में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया है. भाजपा ने पिछले सप्ताह भी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्रई, नरेला से राज करण खत्री को टिकट
भाजपा द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, नरेला से राज करण खत्री, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, चांदनी चौक से सतीश जैन, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, मुंडका से गजेंद्र दराल, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, हरिनगर से श्याम शर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.
नजफगढ़ से नीलम पहलवान, मटियाला से संदीप सहरावत को टिकट
उत्तम नगर से पवन शर्मा, विकासपुर से पंकज कुमार सिंह, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, मटियाला से संदीप सहरावत, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़ पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी.
नई दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता, 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
10:11 PM IST