Q3 में 4.7% बढ़ा DMart का मुनाफा, रेवेन्यू में 17.6% का बड़ा उछाल, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
Avenue Supermarts Q3 Results: देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन डीमार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Avenue Supermarts Q3 Results: रिटेल चेन D Mart की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शनिवार को जारी नतीजे के मुताबिक कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर का ऑपरेशन से रेवेन्यू 17.6 फीसदी बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी के खर्चों में भी वृद्धि हुई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान Avenue Supermarts का शेयर तीन फीसदी से भी ज्यादा टूटा था.
Avenue Supermarts Q3 Results: 690 करोड़ रुपए से बढ़कर 724 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
Avenue Supermarts की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15,973 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 13,572 रुपए था. पिछले 9 महीनों में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 16.7% बढ़कर 43,327 करोड़ रुपये रहा है. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 690 करोड़ रुपए से बढ़कर 724 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, प्रॉफिट मार्जिन 5.1 फीसदी से घटकर 4.3 फीसदी (YoY) हो गया है.
Avenue Supermarts Q3 Results: 10.2 फीसदी बढ़ा कामकाजी मुनाफा
FY25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 10.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 1120 करोड़ रुपए से बढ़कर 1217 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन 8.3 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी (YoY) हो गया है. इस तिमाही में कंपनी ने 10 नए स्टोर खोले हैं. कंपनी ने अपनी एक दूसरी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नेविले नोरोन्हा जनवरी 2026 में अपना पद छोड़ देंगे. उनकी जगह अंशुल असवा 1 फरवरी 2026 से नए सीईओ होंगे.
Avenue Supermarts Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ था कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 3.34% या 127.40 अंक टूटकर 3685.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.92 फीसदी या 111.45 अंकों की गिरावट के साथ 3,702.35 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 5,484.85 रुपए और 52 वीक लो 3,399.00 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 24.42 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 3.11% तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 2.40 लाख करोड़ रुपए है.
09:47 PM IST