70% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 2 Stocks, अनिल सिंघवी ने बनाया न्यू ईयर पिक; आज 15% तक की तेजी
Anil Singhvi Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज न्यू ईयर पिक के तौर पर Union Bank और Avenue Supermarts को चुना है. 70% तक अपसाइड के टारगेट दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY.
Anil Singhvi Stocks to BUY.
Anil Singhvi Stocks to BUY: आज हफ्ते का आखिरी दिन है और साल का तीसरा कारोबारी सत्र है. दो दिनों में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन आज प्रॉफिट बुकिंग हावी है. यह बाजार इन्वेस्टर्स के लिए है जो क्वॉलिटी स्टॉक्स को अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर खरीदने का मौका दे रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज NEW YEAR PICK के तौर पर Union Bank Of India और Avenue Supermarts को चुना है. जानिए इन्वेस्टमेंट के लिहाज से क्या टारगेट दिए गए हैं.
Union Bank Share Price Target
Union Bank का शेयर 2 जनवरी को 121 रुपए पर बंद हुआ था. आज शेयर में करीब 5% की तेजी है. इस स्टॉक के लिए पहला टारगेट 160 रुपए, दूसरा, 185 रुपए और तीसरा 205 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट 70% तक ज्यादा है. अगले 12-18 महीने के लिहाज से इसमें निवेश करना है. हर 10% की गिरावट पर SIP करनी है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 172 रुपए और लो 106 रुपए है.
Anil Singhvi की दमदार New Year Pick 2025 😍🤘
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2025
इस आकर्षक वैल्युएशंस वाले PSU बैंक में निवेश का मौका😍
रेट कट का मिलेगा फायदा🥰
हर गिरावट पर कितना खरीदें? 👇
12-18 महीने के लिए पोर्टफोलियो में जरुर रखें 🤑#StockMarket #TradingTips #InvestmentOpportunities #Investment… pic.twitter.com/rMFOoF5iKb
Union Bank की वैल्युएशन अट्रैक्टिव
2025 में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. इस स्टॉक की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. यह स्टॉक बुक वैल्यु के 0.63x मल्टीपल और 5 P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. डिविडेंड यील्ड 2.5% के करीब है. बैंक का क्रेडिट कार्ड और MFI एक्सपोजर कम है जिसके कारण रिस्क कम है. Q3 में PSU Banks के बिजनेस अपडेट्स हेल्दी हैं.
Anil Singhvi की दमदार New Year Pick 2025 😍🤘
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2025
Avenue Supermart क्यों आ रहा है पसंद😍
हर गिरावट पर कितना खरीदें? 👇
1-3 साल के लिए पोर्टफोलियो में जरुर रखें 🤑#StockMarket #TradingTips #InvestmentOpportunities #Investment @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/dZp7O9vAUn
Avenue Supermarts Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Avenue Supermarts का शेयर 2 जनवरी को 3618 रुपए पर बंद हुआ था. आज यह सेयर 15% की तेजी के साथ 4150 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसके लिए 4200 रुपए का पहला, 4500 रुपए का दूसरा और 5000 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. यह टारगेट 38% से ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 5485 रुपए और लो 3399 रुपए है. हर 10% गिरावट पर SIP करने की सलाह है. कंपनी को UP, बिहार जैसे प्राइस सेंसिटिव बाजारों से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
10:21 AM IST