₹100 के इस PSU Bank Stock को अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक चुना, 70% अपसाइड का बड़ा टारगेट
Anil Singhvi New Year Pick 2025: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 100 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहे Bank of India के शेयर में निवेश की सलाह दी है. साल 2025 में PSU Banks अच्छा दमखम दिखा सकते हैं.
Anil Singhvi New Year Pick 2025.
Anil Singhvi New Year Pick 2025.
Anil Singhvi New Year Pick 2025: नए साल के दूसरे दिन बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 75 अंकों की मजबूती है और यह 23800 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बजट का समय नजदीक आ गया है और बजट से पहले सरकारी बैंक के शेयरों में जोरदार एक्शन रहता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर सरकारी बैंक Bank of India को चुना है. 100 रुपए का यह शेयर अगले 12-18 में धमाका रिटर्न दे सकता है. आइए निवेश का पूरी डीटेल जानते हैं.
Bank of India Share Price Target
Bank of India का शेयर 100 रुपए की रेंज में है. आज यह 103 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. अगले 12-18 महीने के लिहाज से इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. पहला टारगेट 145 रुपए और दूसरा 170 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 70% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 158 रुपए है जो इसने अप्रैल 2024 में बनाया था. 52 वीक्स लो 96 रुपए का है जो इसने अक्टूबर 2024 में बनाया था. ऐसे में शेयर के लिए डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. पिछले 25 सालों में 14 बार इस स्टॉक ने जनवरी महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसत रिटर्न 9.4% का है. 2024 के जनवरी में इसने 23.4% का सॉलिड रिटर्न दिया था.
Anil Singhvi की दमदार New Year Pick 2025 😍🤘
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2025
PSU बैंकों में प्री-बजट रैली की तैयारी 😍
कौन से PSU बैंक में निवेश का है मौका?🥰
हर गिरावट पर कितना खरीदें? 👇
12-18 महीने के लिए पोर्टफोलियो में जरुर रखें 🤑#StockMarket #TradingTips #InvestmentOpportunities #Investment… pic.twitter.com/c8zylOJnWX
2025 में PSU Banks दिखा सकते हैं अपना दम
मार्केट गुरु ने कहा कि PSU Banks के लिए साल 2025 अच्छा रहने की उम्मीद है. क्रूड ऑयल और मेटल्स की कीमत में कमी के कारण महंगाई का बोझ कम होगा. इसके अलावा इंटरेस्ट रेट में कटौती होगी जिसके कारण लोन्स ग्रोथ हेल्दी रहेगा. पिछले 5 बजट में देखा गया है कि PSU Banks में प्री बजट अच्छी रैली रहती है. वैल्युएशन के लिहाज से Bank of India का काफी अट्रैक्टिव है. 155 रुपए की बुक वैल्यु है और शेयर 100 रुपए की रेंज में है. 6 के P/E मल्टीपल पर यह शेयर ट्रेड कर रहा है. 2.5% से ज्यादा की डिविडेंड यील्ड है. लोन ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ हेल्दी है. मैनेजमेंट ने कहा कि मार्जिन्स का बॉटम बन गया है और आने वाली तिमाही में यह बेहतर होगा.
Mankind Pharma Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा मार्केट गुरु ने Mankind Pharma के शेयर में भी खरीद की सलाह दी है. 2880 रुपए की रेंज में यह शेयर कारोबार कर रहा है. 3400 रुपए का पहला, 3700 रुपए का दूसरा और 4000 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 3050 रुपए और लो 1910 रुपए है. 2024 में स्टॉक ने 38% का रिटर्न दिया. अगले 1-2 साल के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल करें. हर 10-15% की गिरावट पर SIP करें. यह फार्मा सेक्टर में आउटपरफॉर्म करने वाली कंपनी है.
Mankind Pharma पर पहले से बुलिश हैं मार्केट गुरु
Mankind Pharma का आउटलुक शानदार है. अच्छे मार्केट शेयर के साथ कंपनी डायवर्सिफाइड ब्रांड पोर्टफोलियो रखती है. पिछले 4 साल में 10 नए ब्रांड को बाजार में उतारा है. यह कंपनी Mainforce, Preganews, Acne Star, Unwanted72 जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. मार्केट गुरु इस स्टॉक पर पहले से बुलिश हैं. 22 मार्च 2024 को उन्होंने इस स्टॉक को 2132 पर वेल्थ क्रिएशन PICK के तौर पर चुना था.
10:44 AM IST