इस पड़ोसी देश को 2 लाख टन गेहूं निर्यात करेगा भारत, जानिए एक्सपोर्ट बैन के बावजूद सरकार ने क्यों दी मंजूरी
Wheat Export: विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि निर्यात की मंजूरी राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से दी गई है.
Wheat Export: केंद्र सरकार ने नेपाल को 2 लाख टन गेहूं निर्यात करने की मंजूरी दी है. शनिवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि निर्यात की मंजूरी राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से दी गई है.
घरेलू आपूर्ति बनाए रखने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध है, लेकिन कुछ देशों के अनुरोध करने पर सरकार उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों के मद्देनजर निर्यात की अनुमति देती है.
सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों के लिए कच्चे माल के आयात को MIP से छूट
एक अलग अधिसूचना में, डीजीएफटी (DGFT) ने कहा कि अग्रिम प्राधिकरण धारकों, ईओयू (निर्यात उन्मुख इकाइयों) और एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्रों) द्वारा कृत्रिम बुने हुए कपड़ों के लिए कच्चे माल के आयात को न्यूनतम आयात शर्त (MIP) से छूट दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- सरसों की बीमारियों की समय पर करें पहचान, रोकथाम के लिए ये उपाए अपनाएं किसान
सस्ते कपड़ों की आवक को हतोत्साहित करने के लिए सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों (Synthetic Knitted Fabrics) पर 3.5 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम एमआईपी लागू है. इसमें कहा गया है, सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों का आयात प्रतिबंधित है. हालांकि, अगर CIF (कॉस्ट, इंश्योरेंस, फ्रेट) मूल्य 3.5 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम या इससे अधिक है तो आयात निशुल्क है. इसके अलावा, अग्रिम प्राधिकरण धारकों, ईओयू और एसईजेड द्वारा आयातित इनपुट को एमआईपी शर्त से छूट दी जाएगी.
मई 2022 से गेहूं निर्यात पर लगा है प्रतिबंध
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक देश भारत ने बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत मई, 2022 में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब सब्जी, फल और मसाले का भी होगा बीमा, किसानों को नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
05:52 PM IST