लॉन्च हुआ सस्ता Redmi 14C 5G स्मार्टफोन, 50 MP कैमरा समेत 9,999 रुपए में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Xiaomi Redmi 14C 5G Smartphone Feature, Price: Xiaomi ने भारत में अपना सस्ता Redmi 14C 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू होगी. जानिए कीमत और फीचर्स.
Xiaomi Redmi 14C 5G Smartphone Feature, Price: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना सस्ता Redmi 14C 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए (4GB RAM + 64GB स्टोरेज:) से शुरू होगी. ये स्मार्टफोन 10 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट, ई कॉमर्स की वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और कुछ स्टोर्स पर मिलेगा.स्मार्टफोन स्टारडस्ट पर्पल, स्टारगेज ब्लैक, स्टारलाइट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. साथ ही ये डुअल 5G सिम को सपोर्ट करेगा.
Xiaomi Redmi 14C 5G: 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर
Xiaomi Redmi 14C 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले है,जिसमें 600 nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर सिस्टम ऑन चिप से लैस है.Redmi 14C 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित Xiaomi Hyper OS पर चलता है, जिसे चार साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलेगा. धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली है. स्मार्टफोन 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 6GB+128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.
Xiaomi Redmi 14C 5G के कैमरा फीचर्स
कैमरा फीचर्स पर गौर करें तो Redmi 14C 5G में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में नाइट और HDR Mode मिलता है. Redmi 14C 5G में 5160 mAh बैटरी दी गई है, जो 18W वायर को सपोर्ट करता है. फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 33W का चार्जर मिल रहा है.
Xiaomi Redmi 14C 5G की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Redmi 14C 5G का पिछला हिस्सा कांच का बना है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. स्मार्टफोन में स्पीकर और हेडफोन लगाने के लिए जैक, तेज इंटरनेट के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, और सुरक्षा के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है. रेडमी 14C में भी A4 की तरह ही वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया है.
03:53 PM IST