One Plus 13, One Plus 13 R स्मार्टफोन लॉन्च, दमदार कैमरा, AI फीचर्स से लैस, जानिए कीमत समेत हर डीटेल
One Plus 13 Series Launch, Features, Price: साल 2025 के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन में से एक One Plus 13, One Plus 13 R लॉन्च हो गए हैं. जानिए इन स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
One Plus 13 Series Launch, Features, Price: One Plus ने साल 2025 की बहुप्रतिक्षित One Plus 13 सीरीज के स्मार्टफोन One Plus 13 और One Plus 13 R लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट में फ्लैगशिप ईयरबड्स वनप्लस बड्स प्रो 3 के नए वेरिएंट को भी लॉन्च किया है. ये सीरीज कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस हैं. One Plus 13 मिडनाइट ओशन, आर्कटिक डॉन और ब्लैक एक्लिप्स और One Plus 13R नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल में कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा. One Plus 13 और One Plus 13R को आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 10 जनवरी 2025 से खरीद सकते हैं.
One Plus 13 Series Launch, Features: दमदार प्रोसेसर से लैस होंगे स्मार्टफोन
One Plus 13 सीरीज के फीचर्स की बात करें तो OnePlus 13 में 6.82 inch का 2K 8T LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है. वहीं, OnePlus 13 R में 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले है. वनप्लस 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 परफॉर्मेंस चिपसेट है जो हर जगह प्रो-लेवल परफॉर्मेंस का वादा करता है. वहीं, One Plus 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है.यह डिवाइस लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है, इसे धूप,पानी और धूल से बचने के लिए IP68/IP69 रेटिंग दी गई है.
One Plus 13, One Plus 13 R में होंगे ये AI फीचर्स
One Plus 13 सीरीज में OygnenOS 15 है. इसमें नए एआई फीचर्स हैं, जो फोन के कई खास हिस्सों में लगाई गई है. फोन में 'इंटेलिजेंट सर्च' जैसे फीचर हैं जिनसे आप अपने फोन में पड़ी फाइलों को आसानी से ढूंढ सकते हैं, बस आपको उसे बोलकर या लिखकर बताना होगा. साथ ही, इसमें फोटो खींचने के लिए भी एआई तकनीक वाले कई टूल हैं, जैसे 'एआई रिफ्लेक्शन इरेजर', जो फोटो से अनचाही परछाईं हटा देता है, 'एआई अनब्लर', जो धुंधली फोटो को साफ करता है और 'एआई डिटेल बूस्ट' जो फोटो की बारीकियों को और बेहतर बनाता है.
One Plus 13 Series Camera Feature: पांचवीं पीढ़ी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
One Plus 13 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं, जो पांचवीं पीढ़ी के शानदार हैसलब्लैड कैमरा तकनीक से बनाए गए हैं. OnePlus 13 में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, One Plus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए One Plus 13 में 32 MP और One Plus 13R में 16 MP कैमरा दिया है.दोनों ही स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी है, जो वनप्लस स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है.
One Plus Buds Pro 3 में होंगे ये AI फीचर्स
One Plus Buds प्रो 3 अब एक नए रंग गहरा नीला (सैफायर ब्लू) में आया है, जो वनप्लस 13 के मिडनाइट ओशन वाले रंग के साथ अच्छा लगेगा. साथ ही, वनप्लस इस्तेमाल करने वालों के लिए, बड्स प्रो 3 में वनप्लस 13 के साथ मिलकर काम करने वाला एक नया AI ट्रांसलेशन फीचर आया है, जो आपकी भाषा को दूसरी भाषा में बदल देगा. इससे बातचीत करना और काम करना और भी आसान हो जाएगा.
One Plus 13, One Plus 13 R Price
One Plus 13 के 12GB RAM+256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए होगी. 16GB RAM+512GB स्टोरेज की कीमत 76,999 रुपए और 24GB RAM+1TB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए होगी. One Plus 13 R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए होगी. ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स को One Plus 13 में पांच हजार रुपए और One Plus 13R में तीन हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
10:02 PM IST