50 MP ट्रिपल रियर कैमरा, 6.82 इंच 2K डिस्प्ले, लॉन्च हुआ One Plus 13, जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus 13 Specification, Features, Price: OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन चार मेमोरी वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज, 12GB + 512GB स्टोरेज, 16GB + 512GB स्टोरेज, 24GB + 1TB स्टोरेज में आएगा.
OnePlus 13 Specification, Features, Price: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी One Plus ने दिवाली के मौके पर OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन One Plus 12 का अपग्रेड वर्जन है. ये स्मार्टफोन चार मेमोरी वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज, 12GB + 512GB स्टोरेज, 16GB + 512GB स्टोरेज, 24GB + 1TB स्टोरेज में आएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 53,150 रुपये से शुरू होकर करीब 70,860 रुपये तक है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 50 MP रियर कैमरा है. साथ ही स्क्रीन के बचाव के लिए Crystal Shield super ceramic ग्लास लगाया है.
OnePlus 13 Specification: 6.82 इंच का 2K डिस्प्ले, ऑक्टा कोर प्रोसेसर
One Plus 13 6.82 इंच का 2K (1440p) BOE LTPO AMOLED डिस्प्ले है,इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक HDR ब्राइटनेस है. इसे IP69 की रेटिंग मिली है, यानी ये स्मार्टफोन पूरी तरह से डस्ट और वाटरप्रूफ है. साथ ही इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.
OnePlus 13 Specification, Features, Price: 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा
One Plus 13 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 50 MP स्मार्टफोन का Sonya LYT-808 सेंसर, 50 MP का अल्ट्री वाइड एंगल लेंस और 50 MP का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा नए स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 100w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक सिस्टम और अल्ट्रा सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
OnePlus 13 की कीमत और वेरिएंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
One 13 के 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 4499 yuan (करीब 53,150 रुपये), 12GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 4899 yuan (करीब 57,875 रुपये), 16GB + 512GB स्टोरेज की कीमत 5299 yuan (करीब 62,590 रुपये), 24GB + 1TB स्टोरेज की कीमत 5999 yuan (करीब 70,860 रुपये) है. स्मार्टफोन में 4 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिया है.
05:51 PM IST