सैमसंग के बाद OnePlus की बारी, ला रहा है 256GB स्टोरेज, 48MP वाला Foldable Phone- जानिए लीक हुई कीमत, फीचर्स
OnePlus कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. जिसमें यूजर्स को 48MP कैमरे के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है.
OnePlus phone launch date leak: Oneplus के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट लीक हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 19 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि कंपनी के इस फोल्डेबल फोन को OnePlus Open नाम दिया गया है. फोन में 256GB कि स्टोरेज, 49MP कैमरा के साथ 4800mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. इससे पहले भी कई कंपनी फोल्डेबल फोम को लॉन्च कर चुकि है जिसमें साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग, मोटोरोला, टेक्नो और वीवो शामिल हैं और इसके बाद नंबर वनप्लस का है. चलिए जान लेते हैं इसके संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत.
इस दिन हो सकता है लॉन्च
टिप्स्टर मैक्ल के मुताबिक वनप्लस का फोल्डेबल फोन OnePlus Open को 19 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है. हालांकि लॉन्च की लीक डेट्स को लेकर कंपनी ने कुछ कंफर्म नहीं किया है. लेकिन ऐसी संभावना है कि जल्द ही यूजर्स ये फोल्डेबल फोन खरीद पाएंगे. रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि ये Oppo Find N3 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है.
OnePlus Open संभावित फीचर्स
यूजर्स को इस फोल्डेबल फोन में तीन कैमरे मिलेंगे जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP वाइड एंगल लेंस और 32MP का रियर कैमरा मिलेगा. इसी के साथ 2.8 inch की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है. फोन में स्मूथ परफार्मेंस की भी उम्मीद है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर भी मिल सकता है. कंपनी इस फोन को 4800mAh बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
OnePlus संभावित कीमत
भारत में वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन को 1,20,000 रुपये की कीमत पर कंपनी इंडियन मार्केट में उतार सकती है. बता दें कि सैमसंग के फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 5 की कीमत OnePlus Open की तुलना में 1,54,999 रखी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:44 AM IST