बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये Auto Stock, कंपनी को BRTS से मिला 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर
JBM Auto Ltd Order: BSE 500 में शामिल कंपनी JBM ऑटो लिमिटेड की सब्सिडियरी JBM Ecolife Mobility Private Limited, को गुजरात सरकार से 1800 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
JBM Auto Ltd Order: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली BSE 500 में शामिल कंपनी JBM ऑटो लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी JBM Ecolife Mobility Private Limited, को गुजरात सरकार से 1800 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 343 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए दिया गया है. JBM Ecolife Mobility Private Limited की बसें कई शहरों में चल रही हैं, जिनमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और अहमदाबाद शामिल हैं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है.
JBM Auto Ltd Order: BRTS के लिए 343 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1800 करोड़ का ठेका
JBM Auto Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सब्सिडियरी कंपनी को अहमदाबाद BRTS और दूसरे प्रमुख कॉर्पोरेट्स के लिए 343 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद, संचालन और रखरखाव के लिए 1,800 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी को मिला ये ठेका ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्टिंग (GCC) के तहत है. इसमें अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा के लिए बसों का संचालन भी शामिल है. कंपनी के सचिव संजीव कुमार ने कहा, 'हमें यह ऑर्डर मिलने की खुशी है. यह JBM समूह की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है.
JBM Auto Ltd Order: OEM डिवीजन और टूल रूम डिवीजन में मिले बड़े ऑर्डर
वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में JBM Auto को नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 49.15 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की नेट सेल्स 1231.20 करोड़ रुपए से बढ़कर 1285 करोड़ रुपए हो गई है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 174.81 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 147.47 करोड़ रुपए था. कंपनी को OEM डिवीजन और टूल रूम डिवीज़न में बहुत सारे ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी को वित्त वर्ष 25 में भी लगातार तरक्की करने में मदद मिलेगी.
JBM Auto Ltd Order: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान JBM Auto का शेयर BSE पर 3.31% या 56.05 अंक टूटकर 1639.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.76 % या 46.80 अंकों की गिरावट के साथ 1,648.90 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 2,428.35 रुपए और 52 वीक लो 1,349.45 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 1.82% की बढ़त दर्ज की जा चुकी है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 20.09% टूट चुका है. पिछले एक साल में 14.58% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 19.38 हजार करोड़ रुपए है.
10:02 PM IST