मिडकैप्स में 930 अंकों का जबरदस्त उछाल, एक्सपर्ट ने चुने 3 शानदार Midcap Stocks; जानें टारगेट
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में आज अच्छी रिकवरी आई है. एक्सपर्ट ने हेल्द करेक्शन के बाद 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त वोलाटिलिटी है. 3 दिनों से लगातार मिडकैप्स में गिरावट देखी जा रही थी. विकली एक्यपायरी के दिन यह 930 अंक यानी 2 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. अभी वोलाटिलिटी और करेक्शन का फेज जारी रहने की संभावना है. ऐसे में निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए जहां आउटलुक हेल्दी है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है.
JBM Auto Share Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद JBM Auto है जो सवा 9 फीसदी की तेजी के साथ 1866 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 2428 रुपए और लो 570 रुपए है. 7 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट में यह शेयर 2148 रुपए से फिसलकर 1707 रुपए तक फिसला था. आज जोरदार तेजी रही. इसके लिए 2000 रुपए का टारगेट और 1780 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2024
Short Term- Varun Beverages Ltd
Positional Term- Cochin Shipyard
Long Term- JBM Auto#SPLMidcapStocks #StocksToBuy @AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @tapariachandan pic.twitter.com/yZJlOU3Uf2
Cochin Shipyard Share Price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Cochin Shipyard है. यह शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 805 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 945 रुपए 52 वीक का और ऑल टाइम हाई है. 52 वीक का लो 205 रुपए है. 3 दिनों की गिरावट में यह शेयर 867 रुपए से 730 रुपए तक फिसला था फिर तेजी आई है. इस स्टॉक को 775-780 रुपए के रेंज में खरीदें. 740 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 850 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Varun Beverages Share Price
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Varun Beverages है. यह शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 1417 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1562 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 1455 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1370 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:23 PM IST