Apple नहीं Warren Buffet को Pizza पसंद है! इस कंपनी के खरीदे 13 लाख शेयर; दे चुका है 3,000% रिटर्न
Warren Buffet Portfolio: बीते 14 नवंबर को बर्कशायर हैथवे ने अपनी फाइलिंग जारी की है, जिससे पता चला कि Q3 में फर्म ने Domino's और Pool Corp में हिस्सा खरीदा है.
Warren Buffet Portfolio: दिग्गज अमेरिकी निवेशक और Berkshirt Hathway के चेयरमैन Warren Buffet का तीसरी तिमाही के लिए पोर्टफोलियो अपडेट जारी किया गया है, और इसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पिछले दो सालों से बफेट की टीम खरीदारी से ज्यादा बिकवाली कर रही है, लेकिन हालिया 13F फाइलिंग से पता चला है कि बफेट ने दो बड़ी कंपनियों से पैसे निकाले हैं, तो वहीं, एक पॉपुलर कंज्यूमर ब्रांड में पैसे डाले हैं.
Domino's Pizza में बफेट ने खरीदे शेयर
अमेरिकी शेयर बाजार में ऐसा नियम है कि ऐसे संस्थागत निवेशक, जिनके 100 मिलियन डॉलर असेट अंडर मैनेजमेंट है, उन्हें अनिवार्य तौर पर Form 13F fillings डालनी होती हैं, जिसमें उन्हें ये बताना होता है कि बीती तिमाही में उन्होंने कहां कितनी खरीदारी और बिकवाली की. बीते 14 नवंबर को बर्कशायर हैथवे ने अपनी फाइलिंग जारी की है, जिससे पता चला कि Q3 में फर्म ने Domino's और Pool Corp में हिस्सा खरीदा है. बफेट की कंपनी ने डोमिनोज़ के 13 लाख शेयर 4,633 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. साथ ही 4 लाख शेयर पूल कॉर्प के भी खरीदे हैं. Domino's के शेयर 2004 में Wall Street पर लिस्ट हुए थे, उसके बाद से शेयर 3,000% चढ़ा है.
94 साल के वॉरेन बफेट की जिंदगी का जंक फूड से कुछ खास कनेक्शन है, आखिर क्या है उनकी सेहत और शेयरों के जंक फूड का कनेक्शन. देखिए इस वीडियो में#stockmarketsindia #Warrenbuffett @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/wWxsJTgol9
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2024
अगर बफेट की पसंद की बात करें तो वो कंज्यूमर कंपनियों पर काफी बुलिश हैं. Coca-Cola, HEINZ, Dairty Queen उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं. बफेट जंक फूड भी बहुत पसंद करते हैं. Mcdonalds के बर्गर और कोक के कैन अकसर आपको उनके साथ दिख जाएंगे. उन्हें Dairy Queen में लंच करना भी पसंद है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
लेकिन इस फाइलिंग से ये भी पता चला है कि Birkshire Hathway ने Apple और Bank of America में हिस्सेदारी घटाई है. सितंबर तिमाही में फर्म ने Apple के 615,560,382 शेयर बेचे हैं, हालांकि, 67% की हिस्सेदारी घटाने के बाद भी बर्कशायर पोर्टफोलियो में Apple की सबसे ज्यादा होल्डिंग है.
भारतीय शेयर बाजार में इसका असर?
Domino's Pizza में बफे की खरीदारी के बाद JUBILANT FOOD के शेयरों पर नजर रहेगी. Jubilant Foodworks ही भारत में Domino's का ऑपरेशन देखती है. हालांकि, कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे थोड़े मिले-जुले रहे. रेवेन्यू जहां 43% घटा बढ़ा था, वहीं कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31% घटा है.
05:11 PM IST