अच्छा कमाकर भी झेल रहे हैं Financial Problems? गांठ बांध लें Warren Buffett के ये मंत्र..फिर देखिए कैसे बनेगा पैसे से पैसा
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का कहना है कि अगर लोगों में पैसों को मैनेज करने की समझ कम होगी तो अच्छा कमाने के बाद भी वे इसकी कमी से जूझते रहेंगे. यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं.
Investment Tips for Middle Class: हम और आप सभी निवेश की प्लानिंग करते हैं. अपनी कमाई का कुछ हिस्सा किसी न किसी स्कीम में निवेश भी करते हैं. लेकिन फिर भी कई बार पैसों को लेकर टेंशन खत्म ही नहीं होती. ऐसा तब होता है जब हम अपने खर्च और बचत के बीच तालमेल नहीं बैठा पाते. ज्यादा खर्च के चलते ज्यादा बचत नहीं हो पाती और ज्यादा बचत नहीं होती, तो ज्यादा रकम को निवेश भी नहीं कर पाते. ऐसे में फाइनेंशियल प्रॉब्लम होना लाजमी है.
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का कहना है कि अगर लोगों में पैसों को मैनेज करने की समझ कम होगी तो अच्छा कमाने के बाद भी वे इसकी कमी से जूझते रहेंगे. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको बताने जा रहे हैं वॉरेन बफे के वो मंत्र, जिन्हें लाइफ में अपनाने से आप अपने भविष्य में पैसों के संकट को आसानी से दूर कर सकते हैं.
कमाई में कितनी बचत करनी चाहिए?
दुनिया के सबसे दौलतमंद अमीरों में से एक वॉरेन बफे का कहना है कि अगर आप अच्छे निवेशक बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बचत की आदत डालनी चाहिए और इस रकम को निवेश करना चाहिए क्योंकि सिर्फ निवेश ही आपके धन को बढ़ाने का काम करता है. अगर आपकी आमदनी 10 हजार रुपए है तो आपको 2 हजार रुपए जरूर बचाना चाहिए. इस तरह आपको अपनी कमाई में से कम से कम 20 प्रतिशत बचाकर हर हाल में निवेश करना चाहिए.
किसी एक जगह पर निवेश न करें
TRENDING NOW
अपने निवेश को किसी एक जगह पर लगाने की बजाय पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन करना चाहिए. यानी आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स के हिसाब से अलग-अलग स्कीम्स को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा बड़े गोल्स को हासिल करने के लिए निवेश के मामले में थोड़ा बहुत जोखिम भी लेना होता है, लेकिन कभी-कभी जोखिम भी उतना ही लें जितना बर्दाश्त कर सकें.
लॉन्ग टर्म गोल्स की रणनीति बनाएं
बाजार में पैसा लगाने जा रहे हैं तो दूसरों को देखकर कहीं पैसे न लगाएं. अगर आपको खुद बाजार की जानकारी नहीं है तो किसी एक्सपर्ट की सलाह से निवेश करें. बाजार अनिश्चितताओं से भरा होता है. ये आपका जितनी तेजी से फायदा करा सकता है, उतनी ही तेजी से नुकसान भी करवा सकता है. ऐसे माहौल में एक अनुशासित, दीर्घकालिक रणनीति बहुत मायने रखती है. इसलिए लॉन्ग टर्म निवेश को ध्यान में रखकर इन्वेस्टमेंट करना थोड़ा कम जोखिमभरा हो सकता है और आपका ज्यादा फायदा करवा सकता है.
ये आदतें सुधारें
- निवेश के अलावा आपको अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए कुछ आदतों को काबू करना चाहिए जैसे- आजकल नई पीढ़ी के युवा अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोन लेते हैं. क्रेडिट कार्ड से जरूरतें पूरी करते हैं. कई बार तो लोगों की पूरी सैलरी लोन की ईएमआई भरने में ही निकल जाती है. इसलिए जरूरतों और शौक के फर्क को समझें और खर्चों को सीमित करें. जरूरत से ज्यादा खर्च कर्ज में डुबा सकता है.
- लोगों को अपनी खाने-पीने की आदतों पर भी नियंत्रण रखना चाहिए. बाहर का महंगा खाना आपकी जेब खाली करता रहता है. ऐसे में आए दिन बाहर खाने की आदत को कंट्रोल करें. फिजूल खर्च से बचने के लिए घर का खाना खाने की आदत डालें.
- हैसियत न होने पर भी दूसरों को देखकर महंगे ब्रांड के कपड़े पहनना आपके खर्च को बढ़ाएगा. अगर काम सस्ते ब्रांड्स से पूरी हो जाए तो लग्जरी ब्रांड्स में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहिए.
- इसके अलावा जल्द अमीर बनने के चक्कर में किसी की बातों में न आएं और रातों रात डबल करने का झांसा देने वाली कंपनियों में निवेश न करें. वॉरेन बफे का कहना है कि पैसों का निवेश हमेशा भरोसेमंद संस्थान में ही करना चाहिए, भले ही आपको फायदा थोड़ा कम मिले. इससे आप अपनी कमाई को गंवाने के जोखिम से बच जाएंगे.
10:25 AM IST