1 साल में 23 गुना चढ़ा था शेयर, SEBI ने ट्रेडिंग पर लगा दी रोक; सामने आया हैरान करने वाला मामला
Bharat Global Developers Share Price: SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड), ने Bharat Global Developers के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतों और शेयर के असामान्य व्यवहार की जांच के बाद SEBI ने कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सस्पेंड कर दी है.
Bharat Global Developers Share Price: कंप्यूटर हार्डवेयर और इक्पिमेंट इंडस्ट्री की कंपनी Bharat Global Developers के शेयरों में सोमवार को बाजार खुलते ही 5% का लोअर सर्किट लगा दिखा. शेयर का भाव BSE पर 1236.45 रुपये था. दरअसल, कंपनी के शेयरों में बाजार नियामक SEBI की ओर से ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया है. SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड), ने Bharat Global Developers के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतों और शेयर के असामान्य व्यवहार की जांच के बाद SEBI ने कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सस्पेंड कर दी है और 17 लोगों के शेयर बाजार में कामकाज पर रोक लगा दी है.
क्या है मामला?
Bharat Global Developers के शेयर ने पिछले एक साल में 23 गुना उछाल दर्ज किया. इस तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप ₹12,500 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहद कमजोर थी. FY23 तक कंपनी की आय शून्य थी और प्रमोटरों की हिस्सेदारी भी नहीं थी. सभी 100% शेयर पब्लिक के पास थे.
गड़बड़ी के संकेत
सेबी की जांच बीजीडीएल के शेयर की कीमत में 105 गुना की नाटकीय तेजी के बाद शुरू हुई. कंपनी के शेयर नवंबर 2023 में 16.14 रुपये से बढ़कर नवंबर 2024 में 1,702.95 रुपये पर पहुंच गए थे. कंपनी ने 8:10 बोनस और 10:1 स्प्लिट का ऐलान किया, जिससे शेयर की कीमतों में तेजी आई. इस साल 13 निवेशकों को ₹10 प्रति शेयर के भाव पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट किया गया. लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही इन निवेशकों ने शेयर बेचकर ₹269 करोड़ का लाभ कमाया. कंपनी ने बार-बार सकारात्मक खबरें जारी कीं, बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने और डील होने जैसी खबरें दीं. साथ ही कंपनी ने अपने गठन के बाद 5 बार नाम बदला, जिससे निवेशकों के लिए इसकी पहचान और ट्रैकिंग मुश्किल हो गई.
SEBI का फैसला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर शेयर के असामान्य उछाल और गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थीं. SEBI ने अंतरिम आदेश में लगभग ₹271.5 करोड़ के अवैध लाभ को जब्त करने का निर्देश दिया है. Bharat Global Developers के शेयरों की ट्रेडिंग अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई है. इसके साथ ही, 17 व्यक्तियों के शेयर बाजार में कामकाज पर पाबंदी लगा दी गई है. नियामक ने कंपनी, इसके प्रबंध निदेशक अशोक कुमार सेवाडा, सीईओ मोहसिन शेख और निदेशकों - दिनेश कुमार शर्मा और निराली प्रभातभाई करेथा - और कई प्रिफरेंशियल शेयरों के अलॉटमेंट को सिक्योरिटी बाजार से बैन कर दिया है. जिन बैंकों में इन व्यक्तियों के खाते हैं, उन्हें आदेश दिया गया है कि खातों से कोई राशि निकासी (डेबिट) न की जाए. सभी नोटिसधारकों को अपनी संपत्तियों की पूरी सूची 15 दिनों के भीतर जमा करने के लिए कहा गया है. व्यक्तियों को Bharat Global Developers के शेयरों में कोई भी लेन-देन करने से मना किया गया है.
11:55 AM IST