किसानों को नए साल का तोहफा, इस सरकार ने 24 फसलों को MSP पर खरीदने की दी मंजूरी
MSP: सभी अधिसूचित फसलों की खरीद एमएसपी पर केवल ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्टर्ड पात्र किसानों से की जाएगी.
MSP: हरियाणा सरकार ने राज्य के लाखों किसानों को नए साल का तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार (Haryan Govt) ने किसानों से 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने को मंजूरी दी है. राज्य सरकार ने अन्नदाता की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी की. इसी के साथ, हरियाणा किसान हित में MSP पर 24 फसलें खरीदने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का अन्नदाता हित में एक और ऐतिहासिक कदम है.
सीएमओ हरियाणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट में लिखा, किसान हित में #MSP पर 24 फसलें खरीदने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का अन्नदाता हित में एक और ऐतिहासिक कदम.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ से अधिक किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया, 31 दिसंबर तक है रबी फसलों का बीमा कराने का मौका
इन 24 फसलों की MSP पर होगी खरीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MSP पर जिन फसलों की खरीद होगी, उसमें रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्मकालीन मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना शामिल हैं.
इन किसानों को मिलेगा MSP का फायदा
सभी अधिसूचित फसलों की खरीद एमएसपी पर केवल ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्टर्ड पात्र किसानों से की जाएगी. इस अधिसूचना का उद्देश्य किसानों की उपज का उचित कीमत सुनिश्चित करना है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 31 दिसंबर तक किसान करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा
01:59 PM IST