FIIs ने बेचा तो बेचा, लेकिन 1-15 दिसंबर के बीच इन सेक्टर के शेयरों में डाले पैसे
Stock Markets: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दिसंबर के पहले 15 दिनों में शेयर बाजार में 22,766 करोड़ रुपये की खरीदारी की. यह निवेश मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, रियल्टी, और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स में हुआ.
Stock Markets: शेयर बाजार को लगातार ढाई महीनों से बिकवाली ने काफी पस्त किया है, बाजार अब थोड़ा संभलने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, 9-10% की गिरावट के पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली सबसे बड़ा वजह रही. वैसै, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दिसंबर के पहले 15 दिनों में शेयर बाजार में 22,766 करोड़ रुपये की खरीदारी की. यह निवेश मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, रियल्टी, और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स में हुआ. दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस, FMCG, और ऑटो सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली.
किन सेक्टर्स में FII ने की खरीदारी?
फाइनेंशियल सर्विसेज:
कुल खरीदारी: ₹7424 करोड़
इस सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन और बैंकिंग शेयरों में रुचि के कारण निवेशकों का ध्यान आकर्षित हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईटी (Information Technology):
कुल खरीदारी: ₹6754 करोड़
सेक्टर में 6.6% का पॉजिटिव मूवमेंट दर्ज किया गया.
रियल एस्टेट (Realty):
कुल खरीदारी: ₹4689 करोड़
सेक्टर में 6.4% की बढ़त देखने को मिली.
कंज्यूमर सर्विसेज (Consumer Services):
कुल खरीदारी: ₹2715 करोड़
कैपिटल गुड्स (Capital Goods):
कुल खरीदारी: ₹2657 करोड़
हेल्थकेयर (Healthcare):
कुल खरीदारी: ₹1917 करोड़
कंस्ट्रक्शन (Construction):
कुल खरीदारी: ₹1148 करोड़
किन सेक्टर्स में बिकवाली हुई?
ऑयल एंड गैस (Oil & Gas):
कुल बिकवाली: ₹5337 करोड़
इस सेक्टर में सबसे ज्यादा नेगेटिव मूवमेंट देखने को मिला.
ऑटो (Auto):
कुल बिकवाली: ₹1823 करोड़
एफएमसीजी (FMCG):
कुल बिकवाली: ₹1655 करोड़
सेक्टर में -1.9% का गिरावट दर्ज की गई.
1-15 दिसंबर के बीच सेक्टर परफॉर्मेंस (Sector Movement)
आईटी सेक्टर: +6.6%
रियल्टी सेक्टर: +6.4%
मेटल सेक्टर: +4.5%
फाइनेंशियल सर्विसेज: +3.6%
ऑटो सेक्टर: +1.7%
कंज्यूमर सर्विसेज: +1.7%
FMCG सेक्टर: -1.9%
04:24 PM IST