रिकवरी वाले बाजार में खरीदें 3 दमदार Midcap Stocks, 32% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखी गई. एक्सपर्ट ने 32% तक अपसाइड के लिए मिडकैप सेगमेंट के 3 स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Best Midcap Stocks to BUY.
Best Midcap Stocks to BUY.
Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में 5 दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और निफ्टी 0.7% की तेजी के साथ 23753 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 0.33% की तेजी रही. बाजार का सेट-अप अभी भी कमजोर है. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्टिंग पर फोकस करना चाहिए. मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने 3 ऐसे ही स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है.
Anant Raj Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने रियल्टी स्टॉक Anant Raj को चुना है. यह शेयर 830 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए 52 वीक्स हाई 874 रुपए और लो 281 रुपए है. कंपनी ने डायवर्सिफिकेशन के तहत हाई ग्रोथ सेगमेंट डेटा सेंटर और क्लाउड बिजनेस में एंट्री ली है और तेजी से यहां एक्सपैंशन किया जा रहा है. रियल्टी सेगमेंट का बिजनेस अच्छा चल रहा है. यहां से जेनरेट होने वाले कैश का इस्तेमाल डायवर्सिफिकेशन बिजनेस पर किया जा रहा है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 1100 रुपए का है. यह क्लोजिंग के मुकाबले 32% ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2024
सिद्धार्थ खेमका के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
Short Term- L&T
Positional Term- Lemon Tree Hotels
Long Term- Anant Raj Limited#SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @sidd_khemka pic.twitter.com/gEr3VpuJQm
Lemon Tree Hotels Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Lemon Tree Hotels को चुना है. यह शेयर 153 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 159 रुपए और लो 112 रुपए है. इसके लिए 190 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 25% ज्यादा है. होटल सेक्टर के लिए ओवरऑल Q3 अच्छा रहने वाला है. कंपनी लगातार अपना एक्सपैंशन कर रही है. चैनल चेक के मुताबिक, Q3 के लिए हर रूम का ऐवरेज रेवेन्यू 10-12% ज्यादा रह सकता है.
Larsen Toubro Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Larsen Toubro को चुना है. यह शेयर आधा फीसदी की तेजी के साथ 3645 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3963 रुपए और लो 3175 रुपए है. कंपनी को आज 7600 करोड़ रुपए का बड़ा डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है. H2 में गवर्नमेंट स्पेडिंग में तेजी देखी जा रही है. बजट में इन्फ्रा सेक्टर को लेकर अच्छे ऐलान की उम्मीद है जो कंपनी का कोर बिजनेस है. कंपनी तेजी से बिजनेस डायवर्सिफिकेशन कर रही है जहां अच्छा ट्रैक्शन दिख रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए 4000 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:58 PM IST