रिकवरी वाले बाजार में तेजी का मोमेंटम, एक्सपर्ट ने आपकी कमाई के लिए चुने ये 3 Midcap Stocks
Midcap Stocks to BUY: सात दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में मामूली रिकवरी आई है. एक्सपर्ट ने टेक्निकल आधार पर तेजी वाले 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Top 3 Midcap Stocks to BUY.
Top 3 Midcap Stocks to BUY.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में मंगलवार को शानदार रिकवरी दर्ज की गई. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 300 अंकों से अधिक उछल गया था, लेकिन आखिरी घंटे में प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिखा और यह एक चौथाई फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 500 अंकों की तेजी दर्ज की गई. सेंटिमेंट में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. रिकवरी के इस माहौल में आनंदराठी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा.
SJVN Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद SJVN है. यह शेयर 106 रुपए पर है. 120 रुपए का टारगेट और 108 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 52 वीक्स हाई 170 रुपए और लो 75 रुपए का है. टेक्निकल आधार पर शेयर में कमजोरी है. एक महीने में 13% और तीन महीने में 25% का करेक्शन आया है. 120 रुपए इसका 200 DMA यानी डेली मूविंग ऐवरेज है.
Kothari Petro Share Price Target
Kothari Petrochemicals का शेयर 188 रुपए पर है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 220 रुपए का टारगेट दिया गया है और 175 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर केवल NSE पर लिस्टेड है. 52 वीक्स हाई 267 रुपए और लो 108 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर में 17% का करेक्शन आया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठरी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 19, 2024
Short Term- Aptus Value
Positional Term- Kothari Petrochemicals
Long Term- SJVN#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/WKi8LNfkPU
Aptus Value Housing Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद Aptus Value Housing है. यह शेयर 313 रुपए पर है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 355 रुपए का टारगेट दिया गया है और 295 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 402 रुपए और लो 281 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर में 16% का करेक्शन आया है. टेक्निकल चार्ट पर खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:51 PM IST