CDSL, Inox Wind जैसे 3 दमदार मिडकैप शेयर खरीद लें, 40% तक मिलेगा रिटर्न
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Oct 28, 2024 01:53 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में आखिरकार अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. लगातार बिकवाली के बाद सोमवार (28 अक्टूबर) को बाजार में तेजी से निवेशकों ने राहत की सांस ली. करेक्शन के बाद शेयरों में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. गिरावट के बाद अच्छे शेयर सस्ते में भी मिल रहे हैं. वहीं, कुछ क्वालिटी स्टॉक्स हैं, जो बढ़िया तिमाही नतीजों और आउटलुक के चलते कमाई कराने को तैयार हैं. आज मिडकैप इंडेक्स से मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे ही शेयर चुने हैं, जिनका Buzz भी है, अच्छे नतीजे भी आए हैं और आगे के लिए ग्रोथ आउटलुक भी देखने को मिल रहा है.
1/4
Midcap Stocks to BUY
लेकिन इस बीच बाजार में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. अच्छे फंडामेंटल्स और आगे ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का नजरिया बन रहा है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks हैं, जिनकी डीटेल आप नीचे चेक कर सकते हैं.
2/4
Short Term- Updater Services
शॉर्ट टर्म के लिए Updater Services में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 365 के आसपास भाव पर है. 385 का टारगेट रहेगा. इसकी पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 7% ऊपर तक रिटर्न मिल सकते हैं. स्टॉपलॉस 355 पर लगाकर रख सकते हैं. कंपनी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज़- जैसे हाउसकीपिंग, क्लीनिंग और फेमिनिन हाइजीन केयर सॉल्यूशन जैसे काम करती है. बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज में वेयरहाउस मैनैजमेंट, लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन, एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग जैसे काम करती है. अच्छी क्वालिटी की कंपनी है. फंडामेंटल्स अच्छे हैं. जून तिमाही में बढ़िया नतीजे दिए हैं. कंपनी की कोरिया में भी मौजूदगी है. हाईग्रोथ सेक्टर में है. FIIs, DIIs की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- Inox Wind
पोजीशनल स्टॉक Inox Wind है. 240 के टारगेट के लिए निवेश करने की सलाह है, जो इसकी पिछली क्लोजिंग का 18% अपसाइड है. 195 पर स्टॉपलॉस लगाना है. कंपनी ने जबरदस्त तिमाही नतीजे दिए हैं. कंपनी का PAT 26 करोड़ के घाटे के मुकाबले बढ़कर 90 करोड़ पर आया है. रेवेन्यू 370 करोड़ से बढ़कर 772 करोड़ हो गया है. कंपनी विंड एनर्जी सेक्टर में है और सरकार का अगले 5 सालों में विंड एनर्जी कैपेसिटी को दोगुना करने का लक्ष्य है, इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट सुधारी है. लगभग डेट फ्री है. हाल ही में प्रमोटर्स ने भी कंपनी में फंड डाले हैं. कंपनी की फिलहाल 3 गीगावाट की ऑर्डर बुक है. कंपनी का Inox Wind Energy के साथ मर्जर होने वाला है, इससे लॉन्ग टर्म निवेशक Inox Wind Energy को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
4/4