IPO मार्केट से पैसे कमाने का मौका, इन 2 आईपीओ पर आई अनिल सिंघवी की राय- जानें अप्लाई करें या नहीं
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Dec 23, 2024 01:11 PM IST
IPO Market Updates: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल है. इस वक्त ढेरों आईपीओ खुले हुए हैं और हाल ही में कई पब्लिक ऑफर के तहत बाजार में अच्छी लिस्टिंग भी हुई है, जिससे कि निवेशक लगातार ऐसे आईपीओ के बारे में जानना चाहते हैं, जिनमें अच्छी कमाई हो सकती है. इस बीच दो आईपीओ हैं, जो अभी खुले हुए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो IPOs (Ventive Hospitality और Sanathan Textiles) पर अपनी राय दी है. उनका मानना है कि दोनों IPOs में निवेश करना लंबी अवधि के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
1/6
Ventive Hospitality IPO Details
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी के बीच का एक जॉइंट वेंचर है. फिलहाल पंचशील के पास वेंटिव में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि ब्लैकस्टोन के पास शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ऑफर लॉन्च किया है, इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है. कंपनी के आईपीओ का मूल्य दायरा 610-643 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होगा.
2/6
Ventive Hospitality IPO Subscriptions
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के आईपीओ को सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास तक कुल 0.87x सब्सक्रिप्शन मिला था. 1,44,34,453 शेयरों के मुकाबले 1,25,63,037 शेयरों के लिए बोलियां आई थीं. ब्लैकस्टोन-समर्थित वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (पूर्व में आईसीसी रियल्टी) ने निर्गम खुलने के पहले बड़े निवेशकों से 719 करोड़ रुपये जुटाए.
TRENDING NOW
3/6
Ventive Hospitality IPO में अप्लाई करें या नहीं?
अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में लंबे समय के लिए निवेश करने की राय दी है. और कहा कि इसमें कम से 2-3 साल का नजरिया लेकर चलें. अगर पॉजिटिव साइड देखें तो इस कंपनी के प्रमोटर्स Panchsheel और Blackstone जैसे बड़े नाम हैं. कंपनी का व्यवसाय कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. कंपनी के विस्तार से अच्छी ग्रोथ संभावनाएं हैं. कंपनी का 65% रेवेन्यू सीधे बुकिंग से आता है, जो इसे प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाता है. वहीं, अगर निगेटिव साइड देखें तो भविष्य में प्रमोटर्स को 14% हिस्सेदारी और बेचनी पड़ेगी. वहीं, ये एक कैपिटल बेस्ड बिजनेस मॉडल है, जहां भारी निवेश की आवश्यकता होती है.
4/6
Sanathan Textile IPO Details
धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड भी आईपीओ लेकर आई है. कंपनी का 550 करोड़ रुपये का आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इशू और प्रमोटरों और प्रवर्तक समूह संस्थाओं द्वारा 150 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिक्स है. सनातन टेक्सटाइल्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 305-321 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ 23 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ को दोपहर 1 बजे के आसपास तक 1.48x का सब्सक्रिप्शन मिला था. 1,26,22,950 शेयरों के मुकाबले कुल 1,87,21,448 बोलियां मिली थीं.
5/6
Sanathan Textile IPO: अप्लाई करें या नहीं?
अनिल सिंघवी ने Sanathan Textiles IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है. अगर पॉजिटिव पहलू की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर्स टेक्सटाइल उद्योग में अनुभवी हैं. कंपनी की खास यार्न्स में मजबूत उपस्थिति है. कंपनी के विकास की संभावनाएं मजबूत हैं. वहीं, नेगेटिव्स देखें तो कंपनी का मूल्यांकन न तो बहुत महंगा है और न ही बहुत आकर्षक.
6/6