Stocks to Buy: गिरते बाजार में ये 2 स्टॉक्स देंगे तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने बताया शॉर्ट टर्म TGT, स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Cyient DLM और TD Power हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: एक भारी-भरकम गिरावट के साथ शेयर बाजार इस हफ्ते खत्म हुआ है. शुक्रवार को बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ एक महीने के गिरावट पर बंद हुआ है. निफ्टी 364 अंक गिरकर 24,587 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1176 अंक गिरकर 78,041 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 816 अंक गिरकर 50,759 पर बंद हुआ. हालांकि, गिरते बाजार में भी आप अपने पोर्टफोलियो को मुनाफे का स्वाद चखा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Cyient DLM और TD Power हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Cyient DLM में खरीदारी की सलाह
विकास सेठी की पसंद का पहला स्टॉक Cyient DLM है. इस परउन्होंने शॉर्ट टर्म में खरीदारी की सलाह दी है, जिसपर 660 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 710 का टारगेट दिया गया है. ये एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है, जो कि मुख्य तौर पर एयरोस्पेस, डिफेंस और मेडिकल सेक्टर के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाती है.
हैदराबाद स्थित ये कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में भी एक अधिग्रहण भी किया है. कंपनी के पास एक स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक है. कंपनी ने बेहतर तिमाही नतीजे भी पेश किए हैं. विकास सेठी ने बताया कि ये स्टॉक अपने 52वीक हाई से काफी करेक्ट होकर ट्रेड कर रहा है, ऐसे में इसमें ग्रोथ का अच्छा ऑप्शन हैं.
TD Power में खरीदारी की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी की पसंद का दूसरा शेयर TD Power है. जिसमें 435 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 475 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. ये भारत की एक लीडिंग एसी जेनरेटर्स और इलेक्ट्रिक मोटर्स बनाने वाली कंपनी है, जो कि टरबाइन बनाती है. इस कंपनी के 2 प्लांट बेंगलुरु और 1 टर्की में स्थित है.
कंपनी के पास एक जबरदस्त ऑर्डर बुक भी है. जिसमे रेलवे, ऑयल एंड गैस सेक्टर के बड़े प्लेयर्स शामिल हैं. कंपनी ने कर्नाटक में हाल ही में एक नया प्लांट स्थापित किया है. ये एक जीरो डेट और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी है.
05:32 PM IST